Salaar Box Office Collection : प्रभास की फिल्म ‘सलार’ को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि सालार की फ़िल्म हिट होगी या नहीं लेकिन हिन्दी सिनेमा में रिलीज़ होते ही हिंदी मार्केट में धूम मचा रही है आखिरकार, फिल्म ने सिनेमा में की अपना दबदबा हासिल कर ही लिया है। ‘सलार’ ने हिंदी में अच्छी स्क्रीन्स पर जगह बनाई, और इसने पहले ही दिन में बड़ी कमाई कर ली है।
प्रशांत नील की फिल्म ‘सलार’ ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस में धमाका मचा दिया है। यह तो अब सभी को पता है। मगर सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर भारत में फिल्म के हिंदी ‘वर्जन’ की परफॉरमेंस ने धूम मचा रखी है। ‘सलार’ के हिंदी वर्जन के रिलीज से पहले जो हलचल मची थी, उससे ऐसा लग रहा था कि उत्तर भारत के हिंदी मार्केट में फिल्म को ठीक से रिलीज होने में मुश्किल हो सकती थी।
गुरुवार की शाम से ‘सलार’ (हिंदी) के बारे में पॉजिटिव खबरें आ रही हैं, और फिल्म के पहले दिन की कमाई बता रही है कि यह थिएटरों में धमाल मचा रही है। तेलुगू इंडस्ट्री से निकलकर पूरे देश में बन जाने वाले सुपरस्टार प्रभास की ग्रोथ में हिंदी मार्केट का बड़ा हाथ है।
पुरानी फ्लॉप फिल्मों के बावजूद हुई ये हिट :-
‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ ने हिंदी में किया हुआ बिजनेस प्रभास को साउथ मार्केट के अलावा हिंदी सिनेमा बाजार का भी स्टार बना दिया है। इसी सफलता के बाद, उनकी फिल्म ‘साहो’ ने भी अच्छा कारोबार किया था। ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ की नाकामियों के बावजूद, ‘सलार’ ने दिखा दिया है कि प्रभास को हिंदी दर्शकों में बहुत पसंद किया जाता है, इसके लिए उन्हें सिर्फ एक मजबूत कहानी की जरुरत है।
अब ‘सलार’ ने हिंदी में वह कर दिखाया है, जो दो दिन पहले होता मुश्किल नजर आ रहा था। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ रहा है और ‘सलार’ ने पहले ही दिन हिंदी वर्जन में भी धमाकेदार कमाई की है।
हिंदी में ‘सलार’ का धमाकेदार ओपनिंग!
KGF यूनिवर्स के संचालक प्रशांत नील ने प्रभास के साथ ‘सलार’ में एक नयी दुनिया पेश किया है। इस एक्शन और गैंगस्टर्स से भरपूर फिल्मी यूनिवर्स ने जनता को इतना प्रभावित किया है कि पहले ही दिन से ही ठहराव में जबरदस्त भीड़ उमड़ गई है। ‘सलार’ ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने हिंदी में पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन यह तब हुआ था जब फिल्म का बड़ा प्रमोशन दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में हुआ था। राजामौली की फिल्म ने अपने दिन पर एकमात्र बड़ी रिलीज़ की थी, लेकिन ‘सलार’ का माहौल पूरी तरह अलग था।
हाल ही में ‘सालार’ के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े डाले गए है. जिसके मुताबिक सालार मूवी ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ रुपये का बिजनेस करके एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही इस मूवी ने बॉलीवुड की बड़ी मूवीज जैसा ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ के पहले दिन के कमाई के रिकार्ड्स को भी तोड़ कर साल 2023 की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर अपनी जगह बना ली है।
The most violent man announced his arrival ⚠️#SalaarCeaseFire hits 𝟏𝟕𝟖.𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) on the opening day!
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐩𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐲 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐅𝐢𝐥𝐦 𝐢𝐧 𝟐𝟎𝟐𝟑 💥#BlockbusterSalaar #RecordBreakingSalaar… pic.twitter.com/dJokmsdXMq
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 23, 2023
तगड़ी रुकावटों के बाद भी आई ‘सलार’ :-
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी हिट फिल्मों बनायीं है। शाहरुख-हिरानी की जोड़ी के लिए जनता में बड़ा उत्साह है। इतनी बड़ी हिंदी फिल्म के साथ, जो तेलुगू से डब कर रही है, स्क्रीन्स पाने की लड़ाई भी कड़ी रही।
ऊपर से, प्रभास की पिछली हिंदी फिल्मों की परफॉरमेंस में थोड़ी सी कमी थी। जब फिल्म को स्क्रीन्स की कमी महसूस हो रही थी, तो प्रमोशन भी कम ही किया गया था। लेकिन इसके बावजूद, ‘सलार’ ने बेहद धमाकेदार ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म की समीक्षा और जनता की प्रशंसा, दोनों ही बहुत पॉजिटिव हैं।
इससे शनिवार-रविवार को हिंदी मार्केट में इसे तगड़ा उतार मिलेगा। ‘डंकी’ के सामने हो रही कमजोरी महसूस करा रही है की, ‘सलार’ अब शाहरुख की फिल्म को भी मार्केट में बड़ी चुनौती दे सकती है।