IRCTC Mystical Nepal Ex Bengaluru Tour : इंडियन रेलवे टूरिज्म अपने ग्राहकों के लिए आये दिन अच्छे अच्छे टूर पैकेज लेकर आती रहती है, इस साल 2024 में भी IRCTC ने एक शानदार टूर निकला है, अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए आज बेहतरीन खबर लेकर आए हैं, जी हां! आपको बता दे की IRCTC ने अपने नए टूर पैकेज को लांच कर दिया है । जिसका नाम IRCTC Mystical Nepal Ex Bengaluru Tour है, इस प्लान को चॉइस करना आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा होने वाला हैं
IRCTC अपने यात्रियों के लिए नए-नए टूर पैकेज लेकर आता रहता है चाहे वह विदेश के टूर पैकेज हो या फिर देश के टूर पैकेज अपनी उच्च सुविधाओं के साथ आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए टूर पैकेज उपलब्ध करवाता है वही इस बार IRCTC अपने यात्रियों के लिए इन छुट्टियों में इंजॉय के लिए Mystical Nepal Ex Bengaluru टूर पैकेज लेकर आया है , वहीं अगर आप आईआरसीटी के इस टूर पैकेज के साथ यात्रा करते हैं तो आपको काठमांडू और पोखरा जैसी खूबसूरत जगह पर घूमने का मौखा मिल सकता है।
तो जल्दी कीजिये इन काठमांडू और पोखरा जैसे खूबसूरत जगह को आनंद लेने के लिए आईआरसीटीसी के Mystical Nepal Ex Bengaluru टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प है तो चलिए आपको अब इस टूर पैकेज संबंधित और अधिक जानकारी देते हैं :-
टूर पैकेज की शुरुआत :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की आईआरसीटीसी की ओर से नेपाल टूर पैकेज का नाम (Mystical Nepal Ex Bengaluru ) रखा गया है, वहीं आपको बता दे कि नेपाल की सुंदरता में मंत्र मुक्त होने के लिए इस टूर पैकेज की शुरुआत 24 फरवरी 2024 से होगी ।
Flight Details: Date |
Airlines | Flight No | From-To | Departure-Arrival Time |
24.02.2024 23.03.2024 |
Nepal Airlines | RA-226 | Bengaluru-Kathmandu | 18.00Hrs -21.15Hrs |
29.02.2024 28.03.2024 |
Nepal Airlines | RA-225 | Kathmandu-Bengaluru | 14.15Hrs-17.00Hrs |
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि इस टूर पैकेज की शुरुआत 24 फरवरी 2024 से होगी और यह टूर पैकेज कुल मिलाकर 6 दिन और 5 रात का है , जिसमें आपको नेपाल ,काठमांडू, पोखरा जैसी कई खूबसूरत जगह का आनंद लेने को मिलेगा ।
ये भी पढ़े :-
- शादी हो या ट्रीप अब आसानी से कर सकते हैं पुरे ट्रेन या डिब्बे को बुक, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग ?
- अब सीनियर सिटीजन कर पाएंगे आरामदायक यात्रा, IRCTC ने सीनियर सिटीजन के लिए किया नए नियमों का ऐलान..
बोर्डिंग/ डी-बोर्डिंग की सुविधा :-
सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि (Mystical Nepal Ex Bengaluru ) टूर पैकेज के लिए सभी यात्रियों को बेंगलुरु से बोर्डिंग करना होगा क्योंकि यह यात्रा फ्लाइट बेस्ड यात्रा है इसलिए इसमें कहीं भी डी-बोर्डिंग की सुविधा प्राप्त नहीं है ।
टूर पैकेज के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं :-
आईआरसीटीसी (Mystical Nepal Ex Bengaluru ) टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही साथ हाई क्लास रेस्टोरेंट और होटल में आपको रहने खाने पीने की ऑल टाइम सुविधा भी मिलेगी , केवल इतना ही नहीं इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा ।
किराए संबंधित जानकारी :-
वहीं अगर आईआरसीटीसी के (Mystical Nepal Ex Bengaluru ) टूर पैकेज के किराए की बात करें तो यह पूरी तरह से फ्लाइट मोड बेस्ट है वही इसका किराया कुछ इस प्रकार सुनिश्चित किया गया है :-
- For single Person – 51,150 rs
- For Two Person – 43,960 rs (Per person)
- For three Person – 43,240 rs ( Per Person)
Note :- 5 या 11 वर्ष के बच्चों को अगर टूर पर लेकर जा रहे हैं तो अगर बेड लेना चाहते हैं तो 41,800Rs और अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो आपको 39,640 Rs किराया देना होगा ।
Package Cost per Person: (Rate Per Person in Rs.)
Single occupancy | Double occupancy |
Triple occupancy |
Child with bed (5-11 yrs) |
Child without bed (5-11 yrs) |
Child without bed (2-4 yrs) |
Rs. 51,150/- | Rs. 43,960/- | Rs. 43,240/- | Rs. 41,800/- | Rs. 39,640/- | Rs. 29,560/- |
जल्द करें रिजर्वेशन :-
IRCTC के (Mystical Nepal Ex Bengaluru ) टूर पैकेज में टिकट रिजर्वेशन पूरी तरह से “पहले आओ-पहले पाओ” पर सुनिश्चित है अगर आप भी इस टूर पैकेज की टिकट लेना चाहते हैं तो जा अपना रिजर्वेशन करवा ले वही रिजर्वेशन करवाने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर संपर्क कर सकते हैं ।