WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Ather E2W: सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रहा है ‘450 एपेक्स’, मात्र 2500 रुपये में करे बुकिंग [wow]

pukhtakhabar.in
3 Min Read
Upcoming Ather E2W: सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रहा है ‘450 एपेक्स’, मात्र 2500 रुपये में करे बुकिंग

Upcoming Ather Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग एथर एनर्जी 6 जनवरी 2024 साल के पहले महीने यानी की जनवरी में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रहा है , जिसका नाम ‘450 एपेक्स’है, और कंपनी ने इसकी जानकारी हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है इसके साथ ही साथ कहा जा रहा है कि आने वाला यह नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ‘450 एपेक्स’ सबसे तेज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होने वाला है ।  

 

अभी Ather Electric Scooter  की बुकिंग हुई शुरू  :- 

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग ऑथर एनर्जी कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में आने वाले नए टू व्हीलर की बॉडी को ट्रांसपेरेंट दिखाया गया है , वहीं अगर इसकी बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू हो गई है , अगर आप भी इस आने वाले नए ‘450 एपेक्स’इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹2500 देने होंगे , हालांकि इसकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू होगी ।  

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी ‘450 एपेक्स’ :-

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग ऑथर एनर्जी की ओर से जारी होने वाले टीज़र के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि 450 एपेक्स’ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच होने के बाद यह स्कूटर पूरी तरह से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो को तगड़ा टक्कर देने वाला है ‌ । 

 

450 एपेक्स: सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर :- 

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी मैन्युफैक्चरिंग ऑथर एनर्जी के द्वारा बताई गई सभी जानकारी के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ‘450 एपेक्स’कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताबड़तोड़ टक्कर तो देगा ही इसके साथ ही साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन सकता है ‌ ।

 

450 एपेक्स : देखने में होगा तगड़ा :- 

कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए फोटो और टीज़र के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी ट्रांसपेरेंट होगी और इसका लुक देखने में काफी तगड़ा होगा परंतु अभी इसके कलर संबंधित कुछ अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है ‌।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.