SUV Kia K5 : दिल थाम कर बैठिए क्योंकि Verna दमदार टक्कर देने आ गई है लग्जरी लुक और दमदार फीचर्स के साथ SUV Kia K5 , अगर बात की जाए तो मार्केट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ आने वाली सव गाड़ियों को मार्केट में काफी अधिक डिमांड है, वही Verna अपने लग्जरियस लुक और दमदार इंजन के चलते लोगों के दिलों पर राज करती है परंतु अब लॉन्च हुई SUV Kia K5 बेजोड़ टक्कर के साथ मार्केट में उतरी है तो चलिए अब आपको दिलों की धड़कन बढ़ने वाली SUV Kia K5 से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी देते हैं।
Kia K5 देखने को मिलेगा दमदार इंजन
Kia K5 के इंजन की बात करें तो यह एक दमदार इंजन के साथ आती है इसमें आपको पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन क्वालिटी देखने को मिलती है वही इसमें 4-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है , इसके साथ ही साथ आपको Kia K5 के इंजन में 8- स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिलता है ।
Kia K5 फीचर्स देख हो जाएंगे इसका फैन
Kia K5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं , इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस , के साथ ही साथ स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं ।
Kia K5 की कीमत
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि kia k5 का लॉन्चिंग प्राइस 20.84 लाख रुपए सुनिश्चित किया गया है परंतु कंपनी की ओर से इसके लॉन्च डेट को लेकर कुछ पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है हालांकि मार्केट में आने के बाद यह कई कारों को दमदार टक्कर देने में पूरी तरह से सक्रिय है।