Stock Market Opening : आज नए साल यानी की वर्ष 2024 की शुरुआत हो गई है और आज साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी है वही साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में जोड़-तोड़ से हाथ आजमाने वाले लोगों को कुछ अधिक मजबूती नहीं दिख पाई है क्योंकि भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में कुछ तगड़ी मजबूती नहीं आई है परंतु फिर भी मिडकैप इंडेक्स की तेजी के कारण जल्द ही भारतीय शेयर बाजारों में ऊंचाई देखने की उम्मीद जताई जा रही है ।
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग पर मार्केट का हाल
नए साल की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में भी प्री-ओपनिंग हो गई है और प्री-ओपनिंग के साथ शेयर मार्केट का हाल कुछ इस प्रकार देखने को मिला है :-
- बीएसई का सेंसेक्स 17.50 अंक गिरकर 72222.76 आया
- एनएसई का निफ्टी 5.50 अंको की मामूली गिरावट देखने को मिली और इसके साथ ही 21725.90 पर बना हुआ है ।
शेयर मार्केट की ओपनिंग का हाल :-
साल के पहले दिन शेयर मार्केट का ओपनिंग का हाल कुछ खास नहीं रहा वहीं NSI का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स में 21.87 अंको की देखने को मिली और 72,218 अंकों के साथ ओपन हुआ । वहीं अगर NSI के Nifty की बात करें तो इसमें नाममात्र 3.65 अंको की गिरावट देखने को मिली है , और इसका ओपनिंग 21,727 लेवल से शुरू हुई है ।
मिडकैप इंडेक्स : ओपनिंग से पकड़ी ऊंचाई :-
साल के पहले दिन अगर शेयर बाजार के हाल में भले ही ऊंचाइयां नहीं देखी गई हो परंतु अगर मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो 137 अंकों की ऊंचाई के साथ 46319 के लेवल पर तगड़ा कारोबार देखा जा रहा है , और लगातार मेडिकल इंडेक्स में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही हैं , वहीं अगर सेक्टरल इंडेक्स की बात की जाए तो सबसे अधिक पीएसयू बैंक सबसे अधिक 1.03 अंको की बढ़त से कारोबार कर रहा है।
शेयर मार्केट में निफ्टी का हाल :-
नए साल में शेयर मार्केट की शुरुआत के साथ निफ्टी के बाजार में भी तेजी देखने को आई है, वहीं निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में काफी तेजी के साथ बढ़त देखने को मिल रही है जबकि 22 शेयर में नाम मात्र गिरावट देखने को मिल रही है , इसके साथ ही साथ निफ्टी का एक ऐसा शेयर है जिसमें किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला और पुराने लेवल पर ही कार्य कर रहा है ।
बैंक निफ्टी ने भी तेजी से की वापसी :-
वहीं नए वर्ष की शुरुआती दिन में बैंक निफ्टी भी तेजी से लौट आया है , और बैंक निफ्टी 18.40 अंकों की तेजी के साथ 48310 अंकों के लेवल पर अपना कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स कंपनियों का हाल 2024 :-
वहीं अगर वर्ष 2024 में सेंसेक्स की कंपनियों के हाल के बारे में बात करें तो सक्सेस की 30 में से 15 कंपनियों में तेजी देखने को मिल रही है और 15 कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं अगर बात करें सेंसेक्स का टॉप गेनर टाटा मोटर्स के बारे में तो यह 1.70 अंक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है ।