Samsung Galaxy S24 Ultra :आपकी जेब ढीली करने पर मजबूर कर देगा ये मोबाइल, 200 MP रियल कैमरा, AI फीचर के साथ iPhone 15 Pro को टक्कर !

pukhtakhabar.in
4 Min Read
Samsung Galaxy S24 Ultra :आपकी जेब ढीली करने पर मजबूर कर देगा ये मोबाइल, 200 MP रियल कैमरा, AI फीचर के साथ iPhone 15 Pro को टक्कर !

Samsung Galaxy S24 Ultra :  बुधवार को देर रात को Samsung की ओर से Galaxy unpacked इवेंट का आयोजन किया था इस इवेंट में सैमसंग ने अपने नई सीरीज फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठाया है , वही आप सभी को बता दे की सैमसंग की इस नई फ्लैगशिप सीरीज का नाम Samsung Galaxy s24 ultra है , यह हैंडसेट कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुआ है इसमें आपको दमदार AI फीचर्स और शानदार कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है , तो चलिए अब आपको इस दमदार हैंडसेट के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं ‌।  

देखने को मिलेंगे दमदार फीचर्स 

अगर हम Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.8 inch Quad HD + Dynamic Amoled dynamic 2X infinity -O एक दमदार डिस्प्ले देखने को मिलता है , इसके  साथ ही साथ इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आपको 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है । सैमसंग के इस मोबाइल फोन में आपको विजिबल क्वालिटी एक नंबर की मिलती है आप सूर्य की रोशनी में भी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं । 

 

पावरफुल प्रोसेसर से लैस 

सैमसंग के द्वारा लांच की गई फ्लैगशिप सीरीज का यह टॉप हैंडसेट Samsung Galaxy S24 ultra में  आपको नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है , जिसकी क्लॉक स्पीड 3.4GHz है वही इस स्मार्टफोन की क्लॉक स्पीड अन्य सभी स्मार्टफोन की तुलना में अधिक है , वही आप सभी को बता दे कि आपको सैमसंग के स्मार्टफोन में Vapor Chamber Cooling सिस्टम भी देखने को मिलता है ।  

 

कैमरा क्वालिटी पर आएगा सबका दिल 

सैमसंग द्वारा लांच किया गया फ्लैगशिप सीरीज का टॉप हैंड सेट Samsung Galaxy S24 ultra के कैमरे क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 200 मेगापिक्सल तगड़ा रियल कैमरा देखने को मिलता है , जो की OS के साथ आता है, साथ ही साथ इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिलता है जो की 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है, सैमसंग के इस हैंडसेट में आपको 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो  कैमरा भी मिलता है जो 3X Zoom फोटो क्लिक करने में काफी मददगार साबित होता है , साथ ही साथ इट्स हैंडसेट में आपको 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया है, जो 5x Zoom के साथ   100x Digital zoom फोटो कैप्चर कर सकता है । 

 

 सॉफ्टवेयर देगा सभी स्मार्टफोन को टक्कर  

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की Samsung Galaxy s24 ultra इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर सभी स्मार्टफोन को टक्कर देने में कारगर है क्योंकि इस स्मार्टफोन में , क्योंकि आपके स्मार्टफोन में Android 14 के साथ-साथ one UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो 7 जनरेशन तक OS अपडेट देता है । इसके साथ ही साथ सैमसंग के स्मार्टफोन नए AI फीचर इस्तेमाल किया गया है और इसका ए फीचर्स सभी स्मार्टफोन को ताबड़तोड़ टक्कर दे सकता है । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.