साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भीषण हादसा ! एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आने की वजह से हुआ हादसा 

pukhtakhabar.in
4 Min Read
साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भीषण हादसा ! एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आने की वजह से हुआ हादसा 

राजस्थान के अजमेर में ट्रेन हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है , जी हां! आप सभी को बता दे कि अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन में साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन  (गाड़ी संख्या 12548) और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई दरअसल टक्कर उस वक्त हुई जब साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी दोनों एक ही ट्रैक पर आ गई । हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों यात्री मौजूद थे हादसे के कारण न केवल यात्रियों को हानि पहुंची साथ ही साथ ट्रेन के कोच भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

देर रात हुआ ट्रेन हादसा :- 

ट्रेन घटना के बाद यात्रियों से बातचीत के दौरान पता चला कि ट्रेन 12:55 में अजमेर स्टेशन पहुंची थी और कुछ समय बाद ट्रेन अजमेर स्टेशन से निकली और 2 से 3 किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ, हादसा काफी जबरदस्त था जिसका असर ट्रेन में मौजूद पैसेंजर पर हुआ सीट पर सोए बच्चे बुजुर्ग सब सीट से नीचे गिर गए, हादसे के बाद रेल अधिकारियों के काफी देर से पहुंचने के कारण सभी यात्रियों ने काफी नाराजगी भी जताई । 

 

एकदम से हुए इस हादसे की वजह से यात्रियों में दहशत फैल गई, यात्री कपड़ा के इधर उधर भागने लगे, रेलवे अधिकारियों से मिली सूचना की अनुसार किसी भी जान मान हानि की सूचना नहीं है| घायलो की मदद के लिए रेलवे अस्पताल जवाहरलाल नेहरू के स्टॉप को बुलाया गया जिन्होंने घायल लोगो की चिकित्सा की गई

 

—->>>  ट्रेन की टिकट बुकिंग के समय इंश्योरेंस लेना मत भूलें, 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक मुआवजा..

 

यात्रियों को किया गया रवाना :-

ट्रेन के हादसे के बाद यात्री पैदल अपने नजदीकी स्टेशन की और रवाना हो गए हालांकि साबरमती ट्रेन के पास मौजूद पैसेंजर को 3.16 बजे दूसरी सुरक्षित ट्रेन में बैठाकर अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया । हादसे के दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण की जानकारी की जा रही इसके साथ ही साथ जल्द से जल्द ट्रैक को क्लियर करवाया गया , इसके साथ ही साथ मौजूद रेलवे अधिकारी बलदेव राम की ओर से बताया गया कि दोनों ट्रेन एक ट्रैक पर आने के कारण हादसा हुआ है ।

 

 

रेलवे प्रशासन के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसा को लेकर रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया  है अगर किसी किसी भी यात्रियों को या उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो वह भी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 0145 – 2429 642 पर कॉल कर सकते हैं

 

इन ट्रेनो को किया गया रद्द

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24
6 गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24

 

इन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया

1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.