WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Renault Duster : इंतजार हुआ खत्म ! जल्द आ रही है नई डस्टर एसयूवी, कार में मिलेगा हाईब्रिड पावरट्रेन इंजन

pukhtakhabar.in
3 Min Read
New Renault Duster : इंतजार हुआ खत्म ! जल्द आ रही है नई डस्टर एसयूवी, कार में मिलेगा हाईब्रिड पावरट्रेन इंजन

New Renault Duster :  एक कार खरीदना हर एक आदमी का सपना होता है वही जब कार खरीदने की बात आती है तो लोगों के मन में एसयूवी का ख्याल सबसे पहले आता है , वहीं अब एसयूवी की बात हो और रेनॉल्ट डस्टर का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता,

जी हां ! आप सभी को बता दें कि वर्ष 2015 हुंडई क्रेटा से पहले रेनॉल्ट डस्टर लॉन्च हुई थी और इसका क्रेज मार्केट में काफी बढ़-चढ़कर था परंतु अब बीते समय के साथ लोगों के बीच में इसका क्रेज भी काम हो गया ।

परंतु अब भी वर्ष 2023 खत्म होने वाला है लेकिन लोगों को SUV  रेनॉल्ट डस्टर के अपग्रेड वर्जन का बेसब्री से इंतजार है वहीं अब जल्द ही यह इंतजार खत्म होगा क्योंकि ग्लोबल मार्केट में जल्द ही रेनो डस्टर के अपग्रेडेड थर्ड जनरेशन मॉडल ‌ को पेश करेगी । 

New Renault Duster :- 

नई डस्टर हाल ही में ग्लोबल मार्केट बाजारों में डेसिया नेम प्लेट के साथ नजर आ रही है , वही इस डेसिया को उन देशों में रेनॉल्ट नेम प्लेट के साथ बेचा जाएगा जहां पर डेसिया मौजूद नहीं है , यह नया मॉडल पूरी तरह से पावर ट्रेन न्यू सेटअप न्यू जनरेशन मॉडल पर बेस्ड है, हालांकि वर्ष 2024 के अंत तक यह ग्लोबल मार्केट में दिखने शुरू हो जाएगी और वर्ष 2025 में भारत मैं इसकी बिक्री शुरू होगी , यह कार एसयूवी के कई कर मॉडलों को तगड़ा टक्कर देने में असरदार साबित होने वाली है । 

 

New Generation Renault Duster :- 

उन सभी लोगों को इस बात का पता होना चाहिए कि जिनके मन कार का ख्याल आते ही केवल एसयूवी की छवि मन में आती है , वही आप सभी को बता दे की एसयूवी नई रेनॉल्ट डस्टर के साथ फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड पावरट्रेन को पेश कर रहा है, इस न्यू जनरेशन की कर को तीन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है ,भारत में दो हाइब्रिड तकनीक से लैस है , वही इस कर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें  94hp पावरट्रेन, 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को 49hp इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.2kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है । 

 

डेसिया डस्टर 2024 :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि यह कार TCe 130 इंजन के साथ देखने को मिलती है और इसमें आपको 48V माइल्ड-हाइब्रिड और 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है । वहीं अगर इस कर की खासियत की बात करें तो इसमें आपको 4 ड्राइविंग मोड्स , स्नो, मड/सेंड, ऑफ-रोड और इको देखने को मिलता है , इसके साथ ही साथ एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 217 मिमी देखने को मिलता है । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.