WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

म्युचुअल फंड में निवेशकों की हुए बल्ले बल्ले, एक के बाद एक खुले इन 7 NFO में इन्वेस्ट करने का अच्छा मौखा..

pukhtakhabar.in
5 Min Read
म्युचुअल फंड में निवेशकों की हुए बल्ले बल्ले, एक के बाद एक खुले इन 7 NFO में इन्वेस्ट करने का अच्छा मौखा

Mutual Fund :  अगली कुछ दिनों म्युचुअल फंड का बाजार में निवेशकों को तगड़े ऑफर मिलने वाले हैं, जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि इस हफ्ते निवेशको के लिए  7 न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन खुलने वाले हैं , वही आपको बता दें कि मिराई एसेट निफ्टी स्मॉल कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 ईटीएफ और कोटक टेक्नोलॉजी फंड पहले ही खुल चुके हैं.

इसके अलावा यूनियन बिजनेस सायकल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबास इनोवेशन फंड, मिराई एसेट निफ्टी स्मॉल ,एडलवाइस टेक्नोलॉजी फंड,कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 ईटीएफ एफओएफ और केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड जल्द ही खुलने वाले हैं, तो चलिए अब इन फंड पर एक-एक करके नजर डालते हैं :- 

 

1.Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF  

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की मिराई एसेट निफ्टी स्मॉल कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 ईटीएफ एक ओपन एंडेड स्कीम है और इसका सब्सक्रिप्शन 21 फरवरी को खत्म हो जाएगा , इसके साथ ही साथ आप सभी को बता दे कि इसका परफॉर्मेंस 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 टीआरआई (Total Return Index) पर डिपेंड करता है , इसके साथ ही साथ आप सभी को बता दे कि इसमें ₹5000 से निवेश की जा सकती है और स्कीम का 95 से 100 फीसदी हिस्सा सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा ।

 

2.Kotak Technology Fund 

कोटक टेक्नोलॉजी फंड भी एक ओपन एंडेड स्कीम है , स्क्रीन के तहत टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी सेक्टर से संबंधित क्षेत्र में निवेश किया जाएगा और इसका सब्सक्रिप्शन 26 जनवरी को खत्म हो जाएगा , वही आपको बता दे की स्कीम का निर्देश पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म में लाभ पैदा करना है । कोटक महिंद्रा टेक्नोलॉजी फंड में निवेश की शुरुआत ₹100 से की जा सकती है , स्कीम का 80 से 100% हिस्सा स्कीम की इक्विटी में जोड़ा जाएगा ।

 

3.Union Business Cycle Fund 

यह फंड भी एक ओपन एंडेड स्कीम है , वही स्कीम में बिजनेस सायकल पर आधारित इन्वेस्टमेंट थीम का इस्तेमाल किया जाएगा , वही आपको बता दे कि इसका सब्सक्रिप्शन 13 से 27 फरवरी के बीच खुल जाएगा , इसके साथ ही साथ इसका परफॉर्मेंस निफ्टी 500 इंडेक्स (Total Return Index) पर निर्भर करता है , यूनियन बिजनेस सायकल फंड में निवेशक ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं । 

 

4.Edelweiss Technology Fund

यह भी एक ओपन एंडेड स्कीम है और इसमें टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से संबंधित निवेश किया जा सकते हैं , इसके साथ ही साथ आप सभी को बता दे कि इसका सब्सक्रिप्शन  14 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चलेगा । इसके साथ ही साथ इसका परफॉर्मेंस एसएंडपी बीएसई टेक (Total Return Index) पर्स डिपेंड करता है निवेशक स्कीम में ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और स्कीम का 80 से 100 फिसदी हिस्सा इक्विटी सिक्योरिटी में  जोड़ा जाएगा । 

5. Baroda BNP Paribas Innovation Fund 

यह भी एक ओपन एंडेड इनिक्विटी स्कीम है , स्कीम के तहत इनोवेशन से संबंधित लोग इसमें निवेश कर सकते हैं इसके साथ ही साथ सब्सक्रिप्शन 14 से 28 फरवरी तक चलेगा , इसका परफॉर्मेंस निफ्टी 500 (Total Return Index) पर निर्भर करता है , इस स्कीम में ₹1000 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है । 

 

6.Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF FoF 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि यह भी एक ओपन एंड इट्स स्कीम है और इसका सब्सक्रिप्शन 15 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा  , इस स्कीम का  परफॉर्मेंस निफ्टी स्मॉल कैप 250 मोमेंटम क्वालिटी 100 (Total Return Index) पर निर्भर करता है।

 

7.Canara Robeco Manufacturing Fund 

यह भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है , और इसका सब्सक्रिप्शन  16 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा , इस स्कीम में मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग संबंधित लोग निवेश कर सकते हैं , इसके साथ ही साथ इस फंड का परफॉर्मेंस  एसएंडपी बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग (Total Return Index) पर डिपेंड करता है , निवेशक स्कीम में ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं । 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.