JIO : मुकेश अंबानी को देश का सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में रिलायंस जिओ का बड़ा हाथ है , रिलायंस जिओ ने भारत देश में सबसे पहले 4G और 5G टेलीकॉम सर्विस का पूरा रिवोल्युशनाइज कर दिया है , अब रिलायंस जिओ देश में एक बार फिर से तहलका मचाने वाली है क्योंकि रिलायंस जिओ अब कम्युनिकेशन बिजनेस में एंट्री करने वाली है , तो दिल थाम कर बैठिए! जल्द ही भारत देश में सेटेलाइट के माध्यम से कम्युनिकेशन की शुरुआत हो सकती है ।
अब होगा सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि देश में जल्द ही सैटेलाइट बेस्ट कम्युनिकेशन शुरू हो सकता है क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ को जल्द सेटेलाइट से कम्युनिकेशन सर्विस शुरू करने के अधिकार मिल सकते हैं, रिलायंस जिओ बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस शुरू कर सकती है और इसके लिए ‘इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) इसी महीने अनुमति मिल सकती है ।
मंजूरी मिलना कठिन :-
वहीं सूत्रों से पता चला है कि रिलायंस जिओ ने सभी दस्तावेजों को इंडियन नेशनल स्पेस प्रोफेशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के पास भेज दिया है , वही आपको बता दे की इंडियन स्पेस देश में स्पेस सेक्टर की रेगुलेटर है , वही देश में किसी भी प्रकार के ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ के कम्युनिकेशंस को सेटअप करने के लिए इंडियन स्पेस की मंजूरी अनिवार्य है । हालांकि इंडियन स्पेस से मंजूरी मिलना काफी कठिन है क्योंकि सभी कार्यालय और सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद ही इंडियन स्पेस से मंजूरी मिलती है ।
एलॉन मुस्क से लेकर एयरटेल को देगा तगड़ा टक्कर :-
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने 4G और 5G में तो नए रिवोल्युशनाइज को जारी कर ही दिया है वहीं अब सेटेलाइट से कम्युनिकेशन करने की तकनीक को देश में लाकर एलोन मस्क और एयरटेल जैसे भारी दावेदारों को तगड़ा टक्कर देने के लिए तैयार है। रिलायंस जिओ जल्द ही सैटलाइट कम्युनिकेशन के साथ ही साथ Oneweb कम्युनिकेशन सिस्टम को लॉन्च करने वाला है ।