WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रेटा की तगड़ी सफलता के बाद Hyundai लॉन्च करने जा रहा है 3 जबरदस्त SUV ! खरीदने के लिए मचेगी लूट..

pukhtakhabar.in
3 Min Read
क्रेटा की तगड़ी सफलता के बाद Hyundai लॉन्च करने जा रहा है 3 जबरदस्त SUV ! खरीदने के लिए मचेगी लूट

Hyundai  Suv : अगर आप भी एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपने प्लानिंग की पर कुछ समय की रोक लगाने की देरी है , जी हां! हमारा कहना मान लीजिए क्योंकि आज की खबर पढ़ने के बाद आपको तो यह बात स्वीकार नहीं पड़ेगी । हमारे देश के ऑटो सेक्टर की एक दिग्गज कार कंपनी (Hyundai India) अपनी ताबड़तोड़ कार की फैसेलिटीज के बाद मिलने वाली अधिक सफलता के कारण जल्द ही मार्केट में तीन नई SUV को मार्केट में उतरने वाली है । 

आपको बता दे की Hyundai India  ने जनवरी में क्रेटा को लांच किया था और अब तक बस 72000 बुकिंग मिल चुकी है इस सफलता को देखते हुए Hyundai India ने तीन नई एसयूवी को लॉन्च करने का फैसला लिया है , तो चलिए आपको लांच होने वाली नई तीन SUV के बारे में बताते हैं ताकि आप अपनी प्लानिंग को थोड़ा काम कर इन New SUV  के बारे में सोच सके।  

 

Hyundai SUV: Alcazar Facelift 

अपडेटेड क्रेटा की सफलता के बाद अब जल्द ही Hyundai अपनी नई एसयूवी में से एक Alcazar Facelift को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रहा है , इस कर को भारतीय बाजार में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है उम्मीद है कि जल्द ही यह कर लोगों की धड़कन बढ़ने के लिए मार्केट में पेश कर दी जाएगी , वही खबरों से पता चला है कि आने वाली नई SUV लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेगी । 

 

Hyundai SUV : Tucson Facelift

हुंडई ने कुछ समय पहले ही Tucson Facelift  के मिड लाइफ अपडेट के बारे में बताया था , अब हुंडई जल्द ही मार्केट में इसके अपडेटेड वर्जन को पेश करने वाली है इसके बाद यह SUV भी लोगों के दिलों पर राज करेगी , वही उम्मीद की जा रही है कि इस कर के पावर ट्रेन को बिना किसी छेड़छाड़ के 2.0L पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन को बरकरार रखा जा सकता है । 

 

Hyundai SUV Creta EV 

हुंडई वर्ष 2025 में एसयूवी के नए मॉडल तो लॉन्च करेगी ही इसके साथ ही साथ इलेक्ट्रिक मॉडल Creta EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है , यह एक 5 सीटर SUV कार होने वाली है , इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बाद यह कार मार्केट में तहलका मचा देगी ।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.