CES 2024 : स्मार्टफोन से लेकर हमारे घर में मौजूद हर एक इलेक्ट्रिक सामान को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है वही लोग बिजली जाने के बाद घर पर अंधेरों की समस्या ना हो जाए इसलिए इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं ताकि घर के पंख और लाइट बिजली जाने के बावजूद भी चल पाए परंतु इनवर्टर ज्यादा दिन का बैटरी बैकअप नहीं देता है, वहीं अगर स्मार्ट डिवाइस के साथ-साथ मोबाइल की बैटरी का बैकअप रखने के लिए सभी लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं ।
वही आज हम आपको इलेक्ट्रिक बैकअप देने वाला ऐसा तगड़े डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको महीना तक आपकी घर पर बिजली का पूरा बैकअप दे सकता है , वही इस डिवाइस के आगे अब इनवर्टर और सोलर सिस्टम भी फेल हो गए हैं तो चलिए अब आपको इस डिवाइस के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं :-
Delta Pro Ultra :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की लास वेगास में चल रहे टेक इवेंट CES 2024 के दौरान एक खास प्रोडक्ट को पेश किया गया है , यह प्रोडक्ट एक स्मार्ट हाइब्रिड पावर जनरेटर है। इस डिवाइस का नाम Delta Pro Ultra रखा गया है वहीं अगर इस डिवाइस के बारे में बात करें तो यह एक स्मार्ट हाइब्रिड फुल हाउस पावर जनरेटर है , इसे चार्ज करने के लिए सोलर पावर और गैस का युज किया जाता है , इस तगड़े फुल बैटरी बैकअप स्मार्ट हाइब्रिड पावर जनरेटर को Eco flow कंपनी की ओर से पेश किया गया है।
स्मार्ट हाइब्रिड पोर्टेबल पावर सिस्टम
Delta Pro Ultra एक स्मार्ट पोर्टेबल हाइब्रिड सिस्टम है जिसे घर के अंदर या बाहर कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है , वहीं अगर बात करें तो EcoFlow Delta Pro Ultra यूनिट में 6kWh की पावर कैपिसिटी होती है, जो 7200W output जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है और यह पूरे घर को इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइड कर सकता है ।
पूरे घर को मिलेगा 1 महीने तक बैकअप
स्मार्ट हाइब्रिड पोर्टेबल पावर जनरेटर Delta Pro Ultra आपके घर को पूरे 1 महीने तक का इलेक्ट्रिसिटी बैकअप दे सकता है , वैसे तो यह स्मार्ट पोर्टेबल जेनरेटर 6.8kW पावर इनपुट ले सकता है परंतु अगर आप इनपुट को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैक को लगाना होगा जिससे इसकी कैपेसिटी बढ़कर 90kW की जा सकती है ।
Emergency के दौरान यूजफुल
Eco flow कंपनी का कहना है कि स्मार्ट हाइब्रिड पोर्टेबल पावर जनरेटर Delta Pro Ultra इमरजेंसी के दौरान आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है , दरअसल हमारी दुनिया में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर प्राकृतिक की आपातकालीन स्थितियों के कारण बिजली का आना-जाना लगा ही रहता है ऐसे समय में यह स्मार्ट हाइब्रिड पावर जनरेटर काफी यूजफुल हो सकता है।
EcoFlow Delta Pro Ultra : कीमत
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की EcoFlow Delta Pro Ultra inverter and battery kit की कीमत 4,999 $ है वहीं अगर भारत की करेंसी की बात करें तो इसकी कुल कीमत 4,14,441 रुपए है , वही स्मार्ट होम पैनल पैक का 2 के लिए 1,599$ खर्च करने होंगे ।