WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E-Challan Offer : इस राज्य की सरकार दे रही है पेंडिंग चालान भरने पर 90% की छूट, इस लास्ट तारीख से पहले भर ले अपना ट्रैफिक चालान

pukhtakhabar.in
5 Min Read
E-Challan Offer : इस राज्य की सरकार दे रही है पेंडिंग चालान भरने पर 90% की छूट, इस लास्ट तारीख से पहले भर ले अपना ट्रैफिक चालान

90% Discount on Pending challan : हमारे देश के हर एक हिस्से में ट्रैफिक के कई नियम बनाए गए हैं , वहीं कई बार हम गाड़ी चलाते हुए कोई ना कोई नियम का उल्लंघन कर ही देते हैं , वही पहले तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस गाड़ी चलाने वाले लोगों को साइड करके उनका चालान काटती थी परंतु अब सरकार ने सड़कों के चौराहे पर और कई सड़कों के किनारे पर सीसीटीवी कैमरा देखने को मिलता है जिसमें जाने या फिर अनजाने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने हेतु परिवहन विभाग की ओर से चालान काटने का डायरेक्ट मैसेज चला जाता है । 

 

अब कई लोग ऐसे होते हैं जो कुछ चलन को देखकर पहले तो चौंक जाते हैं और वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो चालान की रकम का भुगतान नहीं करते हैं कई लोग ऐसे भी देखे जाते हैं जो कार्यवाही से बचने हेतु चालान की रकम को तुरंत निपटा देते हैं । वहीं सरकार ने अब लोगों के पेंडिंग चलन को  क्लियर करवाने के लिए चालान भरने पर 90% का डिस्काउंट देने का निश्चय किया है।  

 

अगर आपका भी चालान कट चुका है और अपने लंबे समय से अपने चालान का भुगतान नहीं किया है तो या आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि आप 90% डिस्काउंट पर चालान की भरपाई करके कार्यवाही से निपट सकते हैं और आपका खर्च भी काम होगा , अब बात आती है कि डिस्काउंट का फायदा कैसे उठाएं तो इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा तो चलिए और अधिक जानते हैं । 


ट्रैफिक चालान पर 90% का डिस्काउंट : –

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि तेलंगाना सरकार की ओर से आदेश (जीओ) नंबर 659 जारी करके कहां गया है कि जिन लोगों का चालान पेंडिंग है वह ई-चालान वेबसाइट पर जाकर अपने चलन को क्लियर कर दें वही सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पेंडिंग चालान की भरपाई करने वाले लोगों को चलन पर 90% का डिस्काउंट मिलेगा, वही आपको बता दे कि आपको यह ऑफर केवल 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक मिलेगा ।

वाहनों के आधार पर इस प्रकार मिलेगा डिस्काउंट:-

 

तेलंगाना सरकार की ओर से जारी किया गया आदेश के अनुसार पेंडिंग चालान पर 90% का डिस्काउंट दिया जाएगा वही चलन वेबसाइट पर पेंडिंग चलान क्लियर करने पर अलग-अलग वहां के चालान पर अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा , वहीं सरकार द्वारा बताए गए अलग-अलग वाहनों पर अलग-अलग डिस्काउंट की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं :- 

  • दो पहिया वाहनों के पेंडिंग चालान पर कुल मिलाकर 80 % की छूट दी जाएगी । 

  • टीएसआरटीसी बेसन के पेंडिंग चालान पर कुल मिलाकर 90% की छूट मिलेगी ।

  • हल्के मोटर वाहनों और भारी मोटर वाहनों के लिए 60% का जुर्माना माफ किया जाएगा । 

 

ये भी पढ़े :-

ऐसे भरे पेंडिंग ई-चालान  :- 

 

अपने पेंडिंग ई चालान को भरने के लिए केवल हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें:- 

Step 1 – सबसे पहले तेलंगाना वहां ई-चालान वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा । 

Step 2 – वेबसाइट ओपन होने के बाद चालान के विकल्प पर क्लिक करें। 

Step 3 – इसके बाद अपने वाहन की डिटेल्स भर और आपके सामने सभी पेंडिंग चालान सामने आ जाएंगे । 

Step 4 – उसके बाद पेंडिंग चलन में पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें आपको डिस्काउंट साथ चालान भरने का विकल्प आ जाएगा । 

Step 5 – इसके बाद आप डिस्काउंट के साथ आसानी से अपने चालान की पेमेंट कर सकते हैं । 

तेलंगाना सरकार द्वारा दिए गए इस ऑफर का फायदा उठाएं और अपने सभी पेंडिंग चलन को समय सीमा से पहले जल्द से जल्द क्लियर कर दे । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.