WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BYD Seal 2024 : 5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी बीवाईडी सील, EV मार्किट में मचाएगी तहलका, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

pukhtakhabar.in
3 Min Read
BYD Seal:5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी बीवाईडी सील, EV मार्किट में मचाएगी तहलका, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

BYD Auto (Build Your Dreams ) भारत में 5 मार्च को अपना तीसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है , आपको बता दें कि BYD Auto कंपनी ने जितने भी प्रोडक्ट लॉन्च किया सब एक से एक है और इस बार फिर से यह कंपनी एक नए प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च करने वाली है और यह प्रोडक्ट एक EV Car है और इस प्रोडक्ट का नाम BYD SEAL है, यह इलेक्ट्रिक कर सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा तो चलिए अब आपको इस कार के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं ताकि आप समय से पहले इस कर की बुकिंग करवा सके ।

 

BYD SEAL: तगड़े फीचर्स से लोडेड :- 

अगर हम इस नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार को धुआंधार फीचर से लोडेड बनाया गया है , इसमें आपको 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिलता है ,जिसमें ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है । साथ ही साथ इसमें अलग-अलग ड्राइवर मोड देखने को भी मिलते हैं , जो की एक शानदार फीचर्स के रूप में कार्य करेगा । 

 

BYD SEAL : धुआंधार स्पेसिफिकेशन 

अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको BYD की पेटेंट ब्लेड सेल तकनीक देखने को मिलती है , इसके साथ ही साथ यह 150kW तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है जो आपको 37 मिनट में 11-80% चार्ज करके दे सकता है , इसके साथ ही साथ इसमें डुअल-मोटर वेरिएंट में 530hp और 520km की रेंज के साथ AWD सिस्टम मिलने की संभावना देखी जा रही है ‌ । 

 

BYD SEAL : बैटरी बैकअप 

BYD SEAL का भारत में तीसरा प्रोडक्ट है परंतु यह एक से एक प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है वही लॉन्च की जाने वाली SALE इलेक्ट्रिक कर के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 82.5kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है, और यह रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 570 किमी की रेंज देने में सक्षम है , इसके साथ ही साथ  230hp पॉवर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ,कंपनी ने 2055 किलोग्राम वजनी इस कार के 5.9 सेकंड के 0-100kph की स्पीड पकड़ने का दावा करती है । 

 

BYD SEAL : कीमत संबंधित जानकारी 

खबरों के अनुसार ऐसा पता चला है कि BYD SEAL किे एक्स शोरूम प्राइस 50 लाख होने की उम्मीद है, वही मार्केट में इसके लांच होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यह Hyundai Ioniq 5 को भारी टक्कर देने वाली है । अगर आप भी BYD SEAL इलेक्ट्रिक कार को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इसे आज ही बुक कर सकते हैं । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.