WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube देख कर बना दी 4 करोड़ की कंपनी ! RodBez ने जीता शार्क्स का दिल, मिली 50 लाख की इन्वेस्टमेंट 

pukhtakhabar.in
3 Min Read
YouTube देख कर बना दी 4 करोड़ की कंपनी ! RodBez ने जीता शार्क्स का दिल, मिली 50 लाख की इन्वेस्टमेंट 

YOUTUBE और इंटरनेट किस तरह से आपकी जिंदगी बदल सकता है इसका अंदाजा आज आपको लग जाएगा। वहीं अगर आप भी फोन पर केवल मोय- मोय की रीलस देखकर अपना समय बिताते हैं आपकी जिंदगी में कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि YOUTUBE एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप काफी कुछ सीख कर अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकते हैं वहीं इसका जीता जाता उदाहरण Shark Tank India Season 3 में पहुंचे RodBez के फाउंडर है। 

 

Shark Tank India Season 3    

 STI S3 की शुरुआत हो गई है और एक से एक कंपनी  यहां आकर शार्क्स को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही है वही Shark Tank India Season 3 में बिहार से आए दिलखुश अपनी कंपनी RodBez को लेकर पहुंचे और इन्होंने अपने देसी अंदाज से शार्क्स का फोकस अपनी ओर खींचा । वही आपको बता दे की दिलखुश ने अपने इस एप्लीकेशन RodBez को YouTube से देखकर बनाया है , और इन्होंने शर्क टैंक सीजन 3 में शार्क्स से 50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट मांगा है  ।  

 

दिलचस्प कंपनी RodBez  

शर्क टैंक इंडिया का सीजन 3 लाइव हो चुका है और इसमें बिहार के दो पिचर पहुंचे हैं जिन्होंने RodBez कंपनी बनाई है। RodBez कंपनी के फाउंडर दिलखुश कुमार है जिसने YouTube से कोडिंग सीख कर RodBez कंपनी को बनाया है । RodBez एक टैक्सी बेस्ड ऐप है परंतु इसका काम Ola और Uber से काफी अलग है । 

 

Ola और Uber से अलग RodBez का काम 

वहीं अगर देखा जाए तो Ola और Uber आपको टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करते हैं वही RodBez का काम टैक्सी ड्राइवर और कंज्यूमर दोनों को सुविधा मुहैया करवाना है । उदाहरण स्वरूप बताते हैं , अगर आप एक लोकल टैक्सी बुक करते हैं तो आपको दोनों तरफ का किराया देना पड़ता है , क्योंकि टैक्सी ड्राइवर को दूसरी तरफ से कोई सवारी नहीं मिलती है । 

इस सिचुएशन में RodBez सोल्यूशन लेकर आया है। RodBez एप्लीकेशन के माध्यम से ड्राइवर अपना रूट तय कर सकता है , अगर कोई दूसरे पैसेंजर को भी इस रूट में जाना है तो वह कैब में सवार हो सकता है , इस दौरान ड्राइवर का खाली गाड़ी नहीं लानी होगी । 

RodBez को मिला इन्वेस्टमेंट 

Shark Tank India Season 3  में RodBez के आने के बाद दिलखुश कुमार ने बताया कि उनके पास अभी 20 टैक्सी है और वह अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने शार्क्स से 50 लाख की हिस्सेदारी मांगी , और शार्क्स ने RodBez से इंप्रेस होकर  रितेश अग्रवाल और नमिता थापर ने उन्हें 50 लाख रुपए दिए जबकि 20 लाख रुपए बिना किसी ब्याज पर दिए गए हैं और 30 लाख रुपये 5 परसेंट ब्याज पर दिए गए हैं । RodBez कंपनी की  वैल्यू 4 करोड़ रुपए है । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.