WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Year End Special Offer : साल के अंत में इन बैंको ने निकाले तगड़े ऑफर ! 31 दिसंबर से पहले उठाएं ले इन Special offer का लाभ

pukhtakhabar.in
4 Min Read
Year End Special offer : साल के अंत में इन बैंको ने निकाले तगड़े ऑफर ! 31 दिसंबर से पहले उठाएं ले इन Special offer का लाभ

Year End Special Offer : वर्ष 2023 खत्म होने में बस अब कुछ दिन शेष बचे हैं वही साल के अंत में भी कई ऐसे सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंक है जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने में लगा हुआ है । वैसे ही कई बैंक है जो अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होम लोन ,होम लोन प्रोसेसिंग ,एचडी और भी कई स्कीमों में तगड़े ऑफर दे रहे हैं , वहीं अगर आप भी इन तगड़े ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर यानी कि साल खत्म होने से पहले तगड़ा फायदा उठा ले। 

31 दिसंबर से पहले उठाएं special offer का फायदा  :- 

  • SBI Bank Home Loan offer :-

भारतीय स्टेट बैंक भारत देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है, वही आप सभी को बता दे की भारतीय स्टेट बैंक साल के अंत में अपने ग्राहकों को 0.17 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ 8.40 % की वार्षिक दर पर बंधक ऋण दे रहा है , और यह होम लोन हॉलीडे ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य रहेगा इस ऑफर के तहत ग्राहकों को मॉर्गेज लोन पर 65 बेसिस प्वाइंट यानी 0.65 फीसदी की छूट देखने को मिलेगी यह ऑफर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, वेतन ग्रेड पर मान्य माना जाएगा ।

  • SBI Bank Amrit Kailash Yojana :-

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कैलाश योजना एफडी स्कीम बैंक की सभी एफडी स्कीम में से एक उच्च कोटि की एफडी स्कीम है वही आम नागरिकों को इस एफडी स्कीम में 7.10% ब्याज दर देखने को मिलता है वही पेंशनर्स को 7.60 % ब्याज दर दिया जाता है, वही यह योजना 31 दिसंबर तक चलेगी । 

  • BOB Bank Holiday Offer :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की बैंक आफ बडौदा ने अपने ग्राहकों के लिए (फेस्टिवल की उमंग) ऑफर की शुरुआत की है , बैंक ऑफ़ बड़ोदा का  फेस्टिवल की उमंग ऑफर केवल 31 दिसंबर तक जारी रहेगा । वही 31 दिसंबर तक आपको इस ऑफर के तहत होम लोन होम प्रोसेसिंग लोन एफडी स्कीम पर पर और भी कई तगड़े ऑफर देखने को मिलेंगे । 

  • IDBI Bank Amrit mahotsav Yojana:- 

आईडीबीआई अमृत महोत्सव योजना एक एफडी स्कीम है जिसके तहत यह बैंक अपने ग्राहकों को 375 दिन और 444 दिन की दो एफडी स्कीम देता है , वही इस एफडी स्कीम में आम आदमियों को 7.15% की ब्याज दर और पेंशन भोगियों को 7.65% ब्याज दर देखने को मिलती है वही इस एफडी स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर सुनिश्चित की गई है । 

  • PNB Bank Special Offer :-

पंजाब नेशनल बैंक ने वैसे तो दिवाली के अवसर पर अपने बैंक के लिए कम ब्याज पर एफडी स्कीम लॉन्च की थी परंतु अब या ऑफर साल के अंत में भी चल रहा है और पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को  8.4 फीसदी दर से होम लोन दे रहा है अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले इस ऑफर का लाभ उठा ले ।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.