5 Legal Bike Modification : भारत में बहुत से बाइक फैंस अपने मोटरसाइकिलों को अपनी तरीके से मॉडिफिकेशन्स करना चाहते हैं, पर कानूनी कारवाही और चालान के खौफ से कई लोग डर के मारे अपनी बाइकों को मॉडिफाइड नहीं करते हैं। लेकिन आज हम पांच आसान मॉडिफिकेशन्स की बात करेंगे जो की पूरी तरह से कानूनी हैं और इससे आपको कोई चालान नहीं आएगा।
टायर :-
अगर आप अपनी बाइक के नार्मल टायर्स को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह पूरी तरह से कानूनी है। आप अपनी आवश्यकता और पसंद के हिसाब से टायर बदल सकते हैं और इन्हें आसानी से बिना चलन के बदल सकते हैं। लेकिन याद रहे, आप केवल उसी साइज के टायर्स को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसे कंपनी द्वारा सुझावित किया है।
लाइट्स :-
मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा दी गयी गाड़ियों की लाइट्स के साथ बार-बार एक समस्या आती हैं । वे रात में ज्यादा ब्राइटनेस नहीं देतीं, जिससे ड्राइव करना बहुत मुश्किल होता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कम पावर वाली एलईडी लाइट्स लगवा सकते हैं, परंतु ध्यान रहे, बहुत ज्यादा पावर वाली लाइट्स लगवाने पर आपको चालान का खतरा हो सकता है।
ये भी पढ़े :-
- Maruti Suzuki Jimny की कीमत हुई 2 लाख रूपये कम, भारत में लांच हुआ नया थंडर एडिशन मात्र 10.74 लाख में
- New Ola S1 Air : कीमत जानकर हो जाओगे हैरान, सिंगल चार्ज में देगी 165 किलोमीटर की रेंज।
विंड स्क्रीन :-
कई बार बाइक्स में कम्पनी द्वारा विंडस्क्रीन नहीं दिया जाता है, जिससे लम्बे सफरों में मुश्किलों का सामना करना पद सकता है। इससे बचने के लिए आप बाजार से एक अच्छी विंडस्क्रीन लगवा सकते हैं। इसपर आपको कोई चालान नहीं देना पड़ेगा।
फोन माउंट :-
कई बाइक्स में मैपिंग के लिए फ़ोन माउंट का फीचर नहीं होता, पर आजकल किसी अनजान शहर में जाने के लिए फ़ोन माउंट का होना बहुत जरूरी होता है। बाइक चलाते समय आप अपने फोन पर मैप देखने के लिए एक माउंट लगवा सकते हैं, और यह पूरी तरह से कानूनी है।
सस्पेंशन :-
सस्पेंशन में बदलाव करवाना कुछ शर्तों के साथ ही लीगल है। आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से हार्ड या सॉफ्ट सस्पेंशन लगवा सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें की, सस्पेंशन की हाइट में बदलाव आपको परेशानी में डाल सकता है और आपका चालान भी हो सकता है।