WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7th Pay Commission : EPFO ने बढ़ा दिया ब्याज, अब DA Hike की बारी, HRA की भी संभावना ! जल्द खुशखबरी देगी सरकार..

pukhtakhabar.in
3 Min Read
7th Pay Commission : EPFO ने बढ़ा दिया ब्याज…अब DA Hike की बारी, HRA की भी संभावना ! जल्द खुशखबरी देगी सरकार 

7th pay commission : भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ अकाउंट होल्डर वालों को सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है, जी हां! आप सभी को बता दे की पीएफ अकाउंट होल्डर वालों को सरकार की ओर से पीएफ खातों पर शनिवार को ब्याज दरों को बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया गया है अब पीएफ अकाउंट पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 8.25 फ़ीसदी कर दिया जाएगा । वहीं अब जल्द ही चुनावी साल में पीएफ के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike)  की उम्मीद जताई जा रही है । 

 

PF में ब्याज बढ़ाने के बाद , अब DA बारी :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की EPFO के केंद्र न्यायसी बोर्ड  CBT ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि के लिए EPF अकाउंट के लिए नई ब्याज दरों का बड़ा ऐलान कर दिया गया है जिससे अब पीएफ अकाउंट होल्डर को काफी बड़ा फायदा होने वाला है । भारत में ईपीएफओ के कुल मिलाकर 700 करोड़ कर्मचारी है , और 700 करोड़ कर्मचारियों को सरकार की ओर से 8.25 फ़ीसदी ब्याज दर का बड़ा तोहफा दिया गया है ।  

 

4% DA Hike की उम्मीद :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि केंद्र सरकार कर्मचारी के महंगाई भत्ते में दो बार बढ़ोतरी का ऐलान करती है वही जून के छमाही के बाद मार्च में DA को बढ़ाया जाता है  । वही रिपोर्टर्स की मानी जाए तो जल्द ही केंद्र सरकार पीएफ में ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बाद अब मार्च पर 4% DA को बढ़ा सकती है वही 4 प्रतिशत DA बढ़ने से केंद्र कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 50 फ़ीसदी हो जाएगा ।  

 

HRA में भी इजाफा की संभावना :- 

एक और जहां रिपोर्टर्स की मानी जाए तो जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है वहीं इसके साथ ही साथ HRA में इजाफा कि भी संभावना काफी तेजी से चल रही है वहीं अगर केंद्र कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी की जाती है तो HRA में  3% की वृद्धि देखने को मिल सकती है। फिलहाल HRA 27% चल रहा है और बढ़कर 30% होने की उम्मीद है । 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.