TATA MOTORS ने अपनी पावरफुल इंडक्शन सुव कार डार्क वर्जन लॉन्च कर दिया है , और इसकी शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपए रखी गई है , वे लोग जिन्हें ब्लैक कलर से काफी प्यार है उन्हें इस कार को देखते ही खरीदने की इच्छा होने ही वाली है क्योंकि इस ब्लैक कलर में इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसे देखकर हर ब्लैक लवर को इससे प्यार हो जाएगा,वहीं इसकी खास बात यह है कि यह आपको ईवी और आईसीई दोनों वर्जन में देखने को मिलती है , तो चलिए आपको Tata nexon black edition संबंधित सभी जानकारी देते हैं ।
देखने को मिलता है दमदार इंटीरियर :-
जैसे कि हमने बताया कि Tata nexon कार पूरी तरह से ब्लैक और डार्क लुक में डिजाइन की गई है वहीं इसका इंटीरियर भी ब्लैक देखने को मिलेगा जो कि कई लोगों को आकर्षित करने वाला है , वही आपको बता दे की आईसीई नेक्सन डार्क 10.25-इंच टचस्क्रीन में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ जैसे तगड़ी फीचर्स देखने को मिलते हैं ।
स्टैंड मॉडल से काफी अलग :-
नेक्सन का डार्क मॉडल स्टैंड मॉडल से 35,000 रुपये ज्यादा है और इसके साथ ही साथ स्टैंड मॉडल के लुक की बात करें तो एवरेज मानकर चल सकते हैं लेकिन नेक्शन के डार्क मॉडल की बात करें तो यह देखने में इतना आकर्षित है की प्रीमियम लुक के साथ ही साथ एकदम तगड़े फीचर से लोडेड यह कार ब्लैक लवर को बहुत आकर्षित करने वाली है ।
इतना रहेगा प्राइस :-
Models | Starting Price (ex-showroom) |
Tata Nexon | Rs 11.45 lakh onwards |
Tata Nexon EV | Rs 19.49 lakh onwards |