RBI Action on Visa-Mastercard : वीजा और मास्टरकार्ड पेमेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां ! आप सभी को बता दे की लगातार आरबीआई को शक हो रहा था कि कमर्शियल कार्ड पेमेंट के द्वारा फ्रॉड हो रहा है और इसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मास्टरकार्ड और वीजा पर एक्शन लेते हुए बिजनेस पेमेंट्स रोकने के आदेश जारी किए हैं ।
RBI को इन बातों पर हुआ शक :-
वैसे तो केंद्रीय बैंक की ओर से वीजा और मास्टरकार्ड पर लिए गए इतने बड़े एक्शन के पीछे का खुलासा पूरी तरह से नहीं किया गया है परंतु खबरों से पता चल रहा है कि वीजा और मास्टरकार्ड का इस्तेमाल करते हुए मर्चेंट्स को पेमेंट की जा रही थी जिनकी केवाईसी भी पूरी नहीं थी , इसके साथ ही साथ आरबीआई को बड़े ट्रांजैक्शन का भी झटका लगा है और आरबीआई को मनी लॉन्ड्रिंग संबंधित बात खटक रही हैं।
क्रेडिट लाइन के तहत मनी लांड्रिंग : –
दरअसल इस प्रकार के कार्ड बैंक बड़े कोऑपरेटिव बैंक को जारी करता है, वहीं केंद्र बैंक को इस प्रकार के कई मामले मिले जिसमें कार्ड के द्वारा की जाने वाली कमर्शियल व्यवस्था का इस्तेमाल करते हुए और क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करते हुए छोटी कंपनियों को भुगतान किया गया है और इन कंपनियों का केवाईसी भी पूरा नहीं है यही कारण है कि कार्ड लाइन की मदद से मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है ।
विजा , मास्टरकार्ड एग्जीक्यूटिव ने RBI के अधिकारियों से की मुलाकात :-
कुछ मीडिया रिपोर्टर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि RBI के द्वारा बड़े एक्शन लेने के बाद मर्चेंट्स वीजा और मास्टरकार्ड के टॉप एग्जीक्यूटिव आरबीआई की अधिकारियों से मिले थे , वही बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में भी यह बताया गया है कि विजा मास्टरकार्ड के टॉप एग्जीक्यूटिव आरबीआई के साथ मिलकर मैं बिजनेस मॉडल को फॉलो करने के बारे में विचार कर रहे हैं जिससे ऐसी कार्ड लाइन का निर्माण हो पाए जिससे मनी लॉन्ड्रिंग का शक बने ही ना ।