Maruti Suzuki S Presso : मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी माइक्रो SUV कहे जाने वाले हैचबैक एस-प्रेसो पर एक बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। मार्च में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 62,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।
मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी माइक्रो SUV, जिसे हम एस-प्रेसो के नाम से जानते हैं, पर एक बढ़िया डिस्काउंट लाकर खड़ी हो गई है। मार्च में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 62,000 रुपए तक का एक मजबूत डिस्काउंट मिलने वाला है। कंपनी इस ऑफर को एस-प्रेसो के पेट्रोल और CNG मॉडल्स पर दे रही है। यह डिस्काउंट मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट्स पर उपलब्ध कराया गया है।
एक और बात बता दें कि इस माइक्रो Suv की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 426,500 रुपए होने वाली है। एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज आपको 24.76 Kmpl तक देखने मिल सकता है और CNG का माइलेज आपको 32.73 Km/kg तक देखने मिलने वाला है। चलिए, अब हम आपको पूरी डिस्काउंट की लिस्ट दिखाते हैं।
मारुती एस-प्रो मार्च डिस्काउंट :-
1. Maruti Suzuki S Presso CNG Offer
- एक्सचेंज: ₹15,000
- कॉर्पोरेट: ₹7,000
- कैश : ₹18,000
- टोटल: ₹40,000
2.Maruti Suzuki S Presso AMT Offer
- एक्सचेंज: ₹15,000
- कॉर्पोरेट: ₹7,000
- कैश : ₹40,000
- टोटल: ₹62000/-
3. Maruti Suzuki S Presso MT Offer
- एक्सचेंज: ₹15,000
- कॉर्पोरेट: ₹7,000
- कैश : ₹35000
- टोटल: ₹57000/-
शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :-
इस कार में आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन देखने मिलने वाला है। यह इंजन आपको 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क उत्पन्न करके देने वाला है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने मिल सकते है, साथ इसमें आपको 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इस इंजन के साथ आपको सीएनजी किट का ऑप्शन भी देखने मिलेगा है, जो सीएनजी मोड में 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें आपको केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए है।
बात करें मारुती एस-प्रो के फीचर्स की तो, इसमें आपको एक एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, हिल होल्ड अस्सिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लोस्टोर, इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबले ओवरव्यू, फ्रंट पावर विंडो, की लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और साथ ही आपको केबिन में एयर फ़िल्टर जैसे फीचर देखने मिलने वाले हैं।
कितना देगी माइलेज :-
मारुति एस प्रेसो की माइलेज की बात करें, इसके पेट्रोल MT वैरिएंट की माइलेज आपको 24.76kmpl के आस पास देखने मिल सकता है, और सीएनजी वैरिएंट की माइलेज आपको 32.73km/kg के आस-पास देखने मिलने वाला है । इस महीने कंपनी जो 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इसके सभी वैरिएंट्स पर लागू होने वाला है।