Maruti Suzuki Jimny की कीमत हुई 2 लाख रूपये कम, भारत में लांच हुआ नया थंडर एडिशन मात्र 10.74 लाख में, आज की करे बुक

pukhtakhabar.in
3 Min Read
Maruti Suzuki Jimny की कीमत हुई 2 लाख रूपये कम, भारत में लांच हुआ नया थंडर एडिशन मात्र 10.74 लाख में 

Maruti Suzuki Jimny Price: मारुति सुजुकी ने भारत में धूम मचाने वाले महिंद्रा थार के साथ मुकाबला करने के लिए जिम्नी लॉन्च की थी, पर लोगों का इस पर जितना दिलचस्प रिस्पॉन्स नहीं दिखा। कार की ज्यादा कीमत और फीचर्स के बवाजूद यह ज्यादा बिकी नहीं। इसके बावजूद, कंपनी ने लोगों को आकर्षित करने के लिए नए थंडर एडिशन को उतारा है, जिसकी कीमत शुरूआती रूप से 10.74 लाख रुपये है और इसके लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं।

 

इसका लुक और फीचर्स कैसा है?

जिम्नी थंडर एडिशन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट बंपर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बोनेट और साइड फेंडर पर स्पेशल गार्निश है। साइड डोर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट, डोर सिल गार्ड, और स्पेशल ग्राफिक्स भी हैं। इंटीरियर में रस्टिक टैन शेड के फ्लोर मैट्स और ग्रिप कवर्स हैं। लैडर फ्रेम चेसिस वाली इस Offroad SUV में 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन और इलेक्ट्रोनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। फीचर्स के मामले में भी जिम्नी थंडर एडिशन बेहतर है।

 

इंजन कितना दमदार है और माइलेज क्या?

इंजन और पावर की बात करें तो जिम्नी थंडर एडिशन में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 105 बीएचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। यह ऑफ-रोड एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बात करें इसके माइलेज की तो वही भी ठीक-ठाक ही है, जो की 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर है।

 

सेफ्टी कैसी है ?

इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स हैं, जो आपको सुरक्षित रखने के लिए दिए गए हैं।

 

Maruti suzuki Jimny price : केवल 10.74 लाख से शुरू  :- 

मारुती सुजुकी जिम्नी का थंडर एडिशन लांच हुआ है, मात्र 10.74 रूपये में वह अल्फा और जीटा दोनों ही प्रकार में उपलब्ध होगा। यह गाड़ी औटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी। मात्र एक महीने में  मारुती कंपनी के इस गाडी के 3000 से ज्यादा यूनिट बिक गए है। महिंद्रा की थार को ये गाडी टक्कर दे रहा है।  

 

सभी वेरिएंट की नई प्राइस :- 

मात्र 10.74 लाख रुपये से Zeta mt वेरिएंट मिल रही है और zeta आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11.94  है। Alpha Mt ड्यूल टोन वेरिएंट  की कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू हो रही है और Alpha मैन्युअल की कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू हो रही है। अल्फा ऑटोमेटिक ड्यूल टोन वेरिएंट 14.05 लाख से शुरू हो रहा है। अल्फा आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रूपये से शुरू है।

Share This Article
2 Comments
whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.