सिंगल चार्जिंग में 550 KM की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रही है मारुती की पहली इलेक्ट्रिक MPV Car

pukhtakhabar.in
3 Min Read
सिंगल चार्जिंग में 550 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रही है मारुती की पहली इलेक्ट्रिक MPV कार

Maruti Suzuki First Electric MPV: भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बहुत डिमांड है। इस समय मारुति की 17 गाड़ियां बाजार में बिक रही हैं। लेकिन, अब इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है और मारुति इस पर अब ध्यान भी दे रही है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी को बाजार में लाने वाली है। आने वाले सालों में, मारुति कई इलेक्ट्रिक वाहन ला सकती है, जिसमें एसयूवी और एमपीवी जैसी गाड़ियां शामिल हो सकती हैं।

 

मारुती की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी: –

मारुति सुजुकी की MPV लाइनअप में अर्टिगा (Ertiga) और XL6 जैसे मॉडल्स हैं। अब कंपनी MPV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाने की तैयारी कर रहीं है। मारुति पहली इलेक्ट्रिक MPV के निर्माण पर काम कर रही है। इस गाड़ी का नाम YMC है और इसका डेवलपमेंट प्रोसेस चल रहा है। यह नई MPV अपनी आने वाली eVX कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन और बैटरी पैक को शेयर करेगी।

 

टोयोटा की साथ करेंगे साझेदारी 

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV eVX एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति और टोयोटा की साझेदारी से तैयार की जा रही है। eVX एसयूवी के इस अडाप्टिव प्लेटफॉर्म पर कई बॉडी स्टाइल्स की मॉडल विकसित की जा सकती हैं। मारुति की MPV में 29 प्ली के स्केटबोर्ड का भी उपयोग किया जाने वाला है। मारुति की eVX एसयूवी साल 2024 के अंत में मार्केट में लॉन्च होगी, जबकि इलेक्ट्रिक MPV साल 2026 में भारतीय बाजार में आ सकती है।

 

पॉवरट्रेन और बैटरी

मारुति ने eVX से प्रेरित होकर बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और अन्य पावरट्रेन कंपोनेंट्स को उपयोग करके डेवलपमेंट और प्रोडक्शन कॉस्ट को कम किया है। मारुति eVX में 40 kWh और 60 kWh यूनिट के बैटरी पैक का उपयोग किया है। इससे इलेक्ट्रिक MPV की रेंज eVX की तरह की 550 किलोमीटर तक हो सकती है।

 

मारुति के कई मॉडल होंगे लॉन्च

जहाँ टाटा और एमजी जैसे प्रतिस्पर्धी पहले ही ईवी सेगमेंट में बहुत से किफायती ऑप्शन पेश कर चुके हैं, वहीं मारुति सुजुकी ने अभी तक इस क्षेत्र में कदम भी नहीं रखा है। ICE व्हीकल्स को EVs में कन्वर्ट करने की जगह कंपनी बोर्न-इलेक्ट्रिक ईवी पर ध्यान दे रही है, जिसकी वजह से इसके लॉच में देरी हो रही है।

मारुति का इस दशक के अंत तक का प्लान तैयार है। वर्तमान में मारुति की 17 मॉडल बाजार में हैं। कंपनी दशक के अंत तक इस गिनती को 28 तक बढ़ाना चाहती है। मारुति कुछ 3-रो मॉडल्स की लॉन्च पर फोकस कर रही है। नई इलेक्ट्रिक MPV 7-सीटर की है। साथ ही वर्तमान में, टाटा मोटर्स दो-तिहाई से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ एंट्री-लेवल ईवी सेगमेंट में अग्रणी है, इसके बाद एमजी मोटर लगभग 15% और महिंद्रा 8-9% के साथ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.