11 मार्च को लॉच होगी Hyundai का Creta N Line मॉडल, बुकिंग के लिए शोरूम पर अभी से भी लग रही है लम्बी लाइन्स

pukhtakhabar.in
2 Min Read
11 मार्च को लॉच होगी Hyundai का Creta N Line मॉडल, बुकिंग के लिए शोरूम पर अभी से भी लग रही है लम्बी लाइन्स

जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ गई, जी हां !बिल्कुल सही जिसे आप बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे यानी कि हमारी धमाकेदार Hyundai Creta N Line जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है, खबरों से पता चला है कि भारतीय मार्केट में Hyundai creta N 11 मार्च 2024 को अपनी ताबड़तोड़ एंट्री मारेगी और एंट्री से पहले ही इसकी कुछ इंटीरियर की तस्वीर और लुक की तस्वीर वायरल हो चुकी है जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है तो चलिए आपको Hyundai Creta N Line कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संबंधित और अधिक जानकारी देते हैं । 

 

Hyundai Creta N Line में तगड़ा इंजन और पावर ट्रेन 

अगर हम हुंडई क्रेटा N के इंजन और पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें आपको  1.5 लीटर टर्बो GDi चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है , जो 160ps की अधिकतम पावर आउटपुट और 253nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है , इसके साथ ही साथ इसका पावरट्रेन 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCT से जुड़ा होने का अनुमान है , इसके साथ ही साथ यह कार यह N8 और N10 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। 

 

सेफ्टी फीचर्स के आगे सब कार फेल

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की हुंडई क्रेटा N लाइन में आपको SX (O) ग्रेड के आधार पर क्रेटा N लाइन में एक ब्लैक इंटीरिय थीम देखने को मिलता है वहीं इसमें स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर रेड इंसर्ट, सीट्स और गियर लीवर पर N ब्रांडिंग, रेड लाइ एंटी ,एल्यूमीनियम पैडल आदि शामिल हैं।

इसके साथ ही साथ इसकी  फीचर लिस्ट में एक डुअल- पेन सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स शामिल किया गया है जो की सेफ्टी के मामले में एक काफी तगड़ा फीचर है ।  जो भी ग्राहक को ये कार खरीदना चलता है वो 25000 रूपये की टोकन मनी शोरूम में जमा करवा कर बुक कर सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.