BLS E-Services IPO: इनिशियल आफरिंग में पैसा लगाने वालों के लिए तगड़ी खबर सामने आ रही है , जी हां ! आप सभी को बता दे कि अगले हफ़्ते डिजिटल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ लांच होने वाला है , वही इस आईपीओ के जरिए कंपनी 311 करोड रुपए जुटाने की उम्मीद जाता रही है , वही बीएलएस ई-सर्विसेज कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस ब्रांड भी सुनिश्चित कर दिया है ।
IPO से संबंधित जरूरी जानकारी
इनिशियल आफरिंग करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी 2024 को लॉन्च हो रहा है , और इस आईपीओ में निवेशक 1 फरवरी 2024 तक बोली लगा सकते हैं , वही आप सभी को बता दे कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 23,030,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री कर रही है , इसके साथ ही साथ सारे शेयर फ्रेश है और ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई भी शेयर बिकने नहीं वाला है, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को होगा , और डीमैट खातों में शेयरों को 5 फरवरी तक ट्रांसफर किया जाएगा ।
IPO प्राइस ब्रांड डीटेल्स
डिटेल सर्विस प्रदान करने वाले बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये के बीच सुनिश्चित किया गया है , इसके साथ ही साथ कंपनी ने 108 शेयरों का एक लॉट साइज सुनिश्चित किया । इसके साथ ही साथ निवेदक एक बार में एक लॉट से 13 लॉट तक बोली लगा सकता है , साथ ही साथ आपको बता दे की आईपीओ के लिए कम से कम 14,580 रुपये और अधिकतम 1,89,540 रूपए की बोली लगाई जा सकती है ।
होगी तगड़ी कमाई
बीएलएस कंपनी का आईपीओ लंबे समय से तगड़े कमाई का सोर्स दे रहा है , जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की इनिशियल आफरिंग करने वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ में शेयर का रिजर्वेशन कुछ इस प्रकार सुनिश्चित करके रखा है । जी हां! कंपनी ने अपने आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए रिजर्व करके रखा है ।
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि वर्ष 2016 में बीएलएस ई-सर्विसेज का निर्माण हुआ है और इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य डिजिटल सर्विस प्रदान करना है , आपको बता दे कि यह कंपनी आज के समय में आयुष्मान भारत कार्ड, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, पासपोर्ट ई-सर्विस जैसे डिजिटल सर्विस को प्रोवाइड करती है वही आईपीओ से जुड़े फंड का इस्तेमाल भी कंपनी अपने कार्य को और विस्तृत करने में करेगी ।