हीरो कंपनी के Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है पुरे 30000 रूपये का भारी डिस्काउंट, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

pukhtakhabar.in
2 Min Read
आ गया हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 Pro का अपडेटेड वर्जन Vida V1 Plus ! कामल के फीचर्स के साथ कीमत में 30000 की कटौती

Hero MotoCorp launch Vida V1 Plus : हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Pro को अपडेट करके Vida V1 Plus को लांच किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके लॉन्च करने के साथ-साथ इसकी कीमतों में कटौती भी की गई है , हीरो ने अपने इस अपडेटेड स्कूटर में फीचर्स और परफॉर्मेंस तो काफी तगड़े रखे हैं परंतु अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले में इसकी कीमत मे ₹30000 तक की कटौती देखने को मिलती है ।  

तो चलिए आपको हीरो के तगड़े फीचर्स से लोडेड और कीमत के मामले में भी दिल छू लेने वाले Vida V1 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं :- 

 

Vida V1 Plus: तगड़ी फीचर्स से लोडेड 

अगर हम Vida V1 Plus के फीचर्स की बात करें तो Vida V1 Plus और Vida V1 Pro दोनों में 6kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है , इसके साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर एलईडी लाइटिंग और मल्टीपल राइट्स के कई मोड़ देखने को मिलते हैं इसके साथ ही साथ Vida V1 Plus मैं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी कभी ऑप्शन देखने को मिलता है । 

 

Vida V1 Plus : बैटरी बैकअप 

Vida V1 Plus के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 1.72 kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है जो रियल वर्ल्ड रेंज 100km  और  80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है । वहीं अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में  5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है । 

 

Vida V1 Plus : नई कीमत 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Vida V1 Pro के अपडेटेड वर्जन Vida V1 Plus की एक्स शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपए है , इसके साथ ही साथ Vida V1 Pro से Vida V1 Plus की कीमत ₹30000 से कम है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.