मारुति को करें Bye Bye, सिर्फ 51000 रूपये में घर ले आए एक दम नयी अपग्रेडेड Renault Kwid Car

pukhtakhabar.in
3 Min Read
मारुति को करें Byy..Byy ! सिर्फ 51000 में घर ले आए एक दम नयी अपग्रेडेड Renault Kwid Car

Renault KWID RXE 2024: भारत देश में लगातार कार खरीदने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है और इसका प्रमुख कारण यह है कि लगातार का निर्माता कंपनी बजट सेगमेंट में अधिक फीचर्स वाले कार को लांच कर रही है जिससे लोग अपने बजट के अंदर एक से एक फीचर्स वाली कारों को पसंद कर रहे हैं और उन्हें खरीद भी रहे हैं । वहीं अगर बजट सेगमेंट में लांच होने वाले कारों की कंपनियों की बात करें तो कई कंपनियां ऐसी है जिन्होंने एक से एक बजट सेगमेंट में हैचबैक को लांच किया है ।  

वही आज हम आपके साथ Renault के द्वारा लांच की गई बजट फ्रेंडली एक तगड़ी हैचबैक कार के बारे में बात करेंगे जिसका लुक डिजाइन और परफॉर्मेंस इतना बेहतरीन है कि आपका दिल छू लेगा, तो चलिए अब आपको रेनॉल्ट की बजट फ्रेंडली हैचबैक Renault KWID RXE संबंधित और अधिक जानकारी देते हैं  

Renault KWID RXE 

अगर आप एक बजट फ्रेंडली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मार्केट में तो ऐसे कई विकल्प मौजूद है जो आपके बजट में होंगे परंतु अगर आप एक अच्छे और तगड़े कार मॉडल की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Renault की  Renault KWID RXE आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है , वहीं अगर इस बजट फ्रेंडली कार की कीमत की बात करें तो 4,69,500 रुपये एक्सशोरूम कीमत रखी गई है और इसके साथ ही ‌ऑन रोड कीमत 5,12,632 रखी गई है । 

 

बेहतरीन इंजन और तगड़ा पावर इंजन

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि आपको इस बजट फ्रेंडली कार में तगड़ा इंजन देखने को मिलता है वहीं इसकी इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी इंजन , 5500 आरपीएम पर 67.06 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम पावर सक्षम है , इसके साथ ही साथ इसमें पांच स्पीड गियर बसें भी मौजूद है , इसके साथ ही साथ आपको इस कर में 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज  देखने को मिलता है । 

 

Renault KWID RXE : Finance Plan Details  

यहां हमने आपको इस बजट फ्रेंडली कार के बारे में जानकारी दे ही दी है तो चलिए अब हम आपको Renault KWID RXE को फाइनेंस में कैसे खरीद सकते हैं इससे संबंधित जानकारी देते हैं :- 

आप सभी को बता दे की  आप बैंक से 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 4,61,632 रुपये का लोन पर कार को खरीद सकते हैं , यह लोन कुल मिलाकर 5 वर्ष यानी की 60 महीने की अवधि पर आपको मिलेगा , इसमें आपको प्रत्येक महीने 9,763 रुपए की ईएमआई देनी होगी , शर्त यही है कि आपको 51000 की डाउन पेमेंट करनी होगी ।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.