Bajaj CNG Bike 2024: भारत देश के ऑटो सेक्टर में मजबूत प्लेयर Bajaj मार्केट में अपने दबदबे को कायम रखने के लिए एक रिकॉर्ड बनाने की बड़ी तैयारी कर रहा है, जी हां !आप सभी को बता दे की Bajaj जल्द ही भारतीय मार्केट में CNG Bike लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने सीएनबीसी-टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान इस प्लान के बारे में दुनिया को बताया और कहा कि अगली तिमाही में भारत देश में पहली सीएनजी बाइक को लांच किया जाएगा ।
ट्रेडमार्क में कुछ मोटरसाइकिल के नाम :-
हालांकि बजाज कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में आने वाली नई सीएनजी मोटरसाइकिल के नाम के बारे में कुछ सूचित जानकारी नहीं दी गई है परंतु हाल ही में बजाज कंपनी ने ट्रेडमार्क में कुछ नई बईक के नाम को दर्ज कराया है जो कि कुछ इस प्रकार हैं: बजाज मैराथन, बजाज फ्रीडम, बजाज ग्लाइडर और बजाज ट्रैकर शामिल है वही खबरों की मानी जाए तो देश में आने वाली पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को बजाज मैराथन का नाम दिया जा सकता है।
तय होगी लंबी दूरी :-
खबरों से पता चला है कि सीएनजी मोटरसाइकिल को हाई रेंज और लंबी दूरी तय करने के लिए तैयार किया जा रहा है वहीं इसमें ईंधन की लागत तो कम होगी ही साथ ही साथ लोग इसे अधिक दूरी की यात्रा भी कर पाएंगे , यह एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल हो सकती है जो कि आपको तगड़े माइलेज के साथ देखने को मिल सकती है , दोपहिया वाहन में सीएनजी किट के सिलेंडर में लगभग 1.20 किलोग्राम सीएनजी देखने को मिलती है ,यही वजह है कि यह 120 किमी का माइलेज देखने को मिल सकता है ।
“स्वच्छ ईंधन” को मिलेगा बढ़ावा :-
बजाज सीएनजी बाइक को लॉन्च करके भारत में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने में एक कदम उठा रहा है ,जिसमें ईवी, इथेनॉल, एलपीजी और सीएनजी का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल किया गया है , वही शुरुआत में बजाज कंपनी सालाना 1 से 1.20 लाख सीएनजी बाइक का उत्पादन करेगी , बाद में यह अपने उत्पादन को बढ़ाकर 200,000 यूनिट का उत्पादन करेगी , वही सीएनजी बाइक के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और मोटरसाइकिल औरंगाबाद प्लांट में तैयार हो रहे हैं ।