AC…Cooler को भेजिए छुट्टी पर, घर ले आइए Cooling Bed Sheet, कम बजट में देगी तपती गर्मी में चैन की नींद

pukhtakhabar.in
4 Min Read
AC...Cooler को भेजिए छुट्टी पर, घर ले आइए Cooling Bed Sheet, कम बजट में देगी तपती गर्मी में चैन की नींद

Cooling Bed Sheet : वर्तमान में तो गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल कर लेते हैं परंतु अगर देखा जाए तो गर्मी के समय में बिजली की परेशानी सबसे अधिक होती है और इस समय बिजली जाने पर ना ही AC काम आता है और ना ही कूलर परंतु अब हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी जैसी ठंडक देने वाला Cooling Gel mattress , जो बिजली के जाने के बाद भी आपका साथ निभाएगा और आपको तपती गर्मी में चैन की नींद देगा ।

आजकल मार्केट में तपती गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए कई प्रकार के डिवाइस उपलब्ध है और सभी डिवाइस लोगों के बजट में तो नहीं आते इसलिए आम लोग तपती गर्मी को बर्दाश्त करते हैं परंतु अब आम आदमी को भी कम बजट में AC cooling bed के साथ ठंडक भरी चैन की नींद नसीब होगी ।

 

Gel Mattress For cooling :-

गर्मियों में ठंडक से राहत पहुंचाने के लिए मार्केट में कई डिवाइस उपलब्ध है उनमें से ही एक Gel mattress for cooling जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बिस्तर पर ठंडक भरी चैन की नींद ले सकते हैं ।

 

किस प्रकार Gel mattress देती है आपको ठंडा :- 

जैसे कि हमने बताया आपको की मार्केट में ठंडक देने के लिए Gel Mattress आ गई है तो उसी प्रकार आपके मन में यह प्रश्न अवश्य उठ रहा होगा कि आखिर यह मैट्रेस किस प्रकार  ठंडी हवा देगी ! तो आपको बता देगी यह टेक्नोलॉजी का कमाल है दरअसल या मैट्रेस पर जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जब आप इस चद्दर को सर्किट पर लगाते हैं तो यह केवल 2 मिनट में ठंडी हो जाती है और इस चद्दर की सबसे खास बात यह है कि यह बिल्कुल साइलेंट  काम करती है ना वाइब्रेट होती है और ना ही शोर मचाती है ।

 

Cooling Gel Mattress से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्य :- 

अगर आप Cooling Gel Mattress खरीदते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि बेडशीट के गंदे होने पर आपको कभी भी इसे धोना नहीं है , इस मामले में आप सूखे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु गीले कपड़े के इस्तेमाल करने से आपके चद्दर खराब हो सकती है, हम दावे के साथ कह सकते हैं कि Cooling Gel Mattress भीषण गर्मी में आपका ठंडा दोस्त अवश्य बनेंगी ।

 

Cooling Gel Mattress की कीमत :- 

अगर आप अपने घर पर Cooling Gel Mattress लाने का विचार कर रहे हैं और इसकी कीमत की जानकारी चाहते हैं तो हम बता दें कि इसकी असल 1,500 रुपए की आसपास सुनिश्चित की गई है वहीं आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों खरीद सकते हैं वही ऑनलाइन अमेजॉन या फिर अन्य कमर्शियल वेबसाइट से खरीदने पर आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है ।

 

यहाँ क्लिक करके ख़रीदे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.