Gold Silver Record High : सोने-चांदी के दामो में हो रही लगातार तेजी से सभी की सांसे अटकी हुई है, आये दिन बाद रहे सोने-चांदी के दामो से आम आदमी के जेब पर भारी असर हो रहा है, आज के टाइम में जेवेलरी खरीदना एक सपने की तरह हो रहा है। सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 71,000 रुपये तक पहुंच गया है वही चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी होकर 82,000 रुपये के बेहद करीब तक पहुंच गया है।
MCX पर सोने के भाव :-
सोना के भाव हर रोज आसमान को छू रहे है, हर दिन हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है, MCX पर सोना अभी सबसे हाई रेट कारोबार माना जा रहा है। सोना के भाव की बात करे तो आज सोने में भाव में 400 रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है, सोना अभी तक का सबसे महंगे भाव है जो की 71057 रुपये प्रति 10 ग्राम है
चांदी के दाम ने भी छुआ आसमान :-
सोने से साथ साथ चांदी भी कदम से कदम बड़ा कर चल रही है। मार्किट के खुलने पर चांदी के दाम में भी 1040 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। चांदी की कीमत अभी MCX पर हाई रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है आज की डेट में चांदी 81,000 को पार कर 82,000 रुपये के करीब आ गयी है, आज की डेट पर MCX में चांदी 81955 रुपये प्रति किलो के रेट दिखाई दे रही है।
विदेशी बाजार में भी चमक रहे है सोना-चांदी
विदेशी बाजार में भी सोना और चांदी की चमक दिखाई दे रही है, सोना और चांदी में शानदार तेजी से विदेशी मार्किट भी उचाईयो को छू रहा है, कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स 15.60 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,361.25 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं कॉमैक्स पर ही चांदी मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 27.902 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रही है.
सोने -चांदी के बढ़ते भाव आम आदमी के पहुंच से बहार :-
भारत के लोगो के सोने -चांदी की एक परम्परिक पोशाक माना जाता है, बच्चे के जन्म से लेकर शादी तक सोने -चांदी के जेवरात दिए जाते है और पहनाये जाते है, सोने -चांदी के बढ़ते भाव से आम आदमी की खरीद से दूर हो रहा है, इतनी महगाई के साथ सोने -चांदी ख़रीदा अब सोच का विषय हो गया है, आम आदमी के साथ साथ सोने -चांदी के व्यपारियो के बिज़नेस पर भी बुरा असर हो रहा है।