Hero Splendor :- देश के लोगों के दिलों पर राज करने वाली Hero Splendor ने अपनी जगह ऐसी बनाई है कि टॉप सेलिंग बिकने वाली बाइक की लिस्ट में से इसका नाम आज तक टॉप पर बरकरार है, वही आपको बता दे कि वर्ष 2024 फरवरी तक Hero Splendor बजाज की कई तगड़ी बाइक और इसके साथ ही साथ रॉयल एनफील्ड जैसी कई बाइक को पछाड़ते हुए टॉप सेलिंग की लिस्ट पर नंबर वन पर बनी रही है ।
फरवरी में 2.28 लाख लोगों ने खरीदी स्प्लेंडर :-
अगर पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर की बिक्री की बात करें तो फरवरी 2024 को हीरो स्प्लेंडर सीरीज की 2,77,939 यूनिट बिकी हुई है और लगभग यह जो फ़ीसदी की मंथली ग्रंथ के साथ आगे बढ़ रही है, हालांकि इसके साथ ही साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस की बिक्री 3.70 फीसदी तक घटी है ।
आपको बता दे की हीरो कंपनी अपने स्प्लेंडर मॉडल के तहत 4 सीरीज की सेलिंग करती है और यह चार सीरीज बाइक स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक, सुपर स्प्लेंडर और सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक है, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 75,141 रुपये से शुरू होती है ।
होंडा शाइन को मिला दूसरा स्थान :-
भारत में बिकने वाले टॉप सेलिंग बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन आती है , जिसकी बिक्री की बात करें तो वर्ष 2024 में 1,42,763 यूनिट बिकी हुई है , वही मंथली बढ़ोतरी की बात करें तो इसकी बिक्री 310 फ़ीसदी मंथली बढ़ोतरी पर देखने को मिली है ।
बजाज पल्सर आई तीसरा स्थान पर
भारत में बिकने वाले टॉप सेलिंग बाइक की लिस्ट में बजाज पल्सर ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है वहीं वर्ष 2024 में लोगों के द्वारा इसकी 1,12,544 यूनिट खरीदी गई है , वही चौथी बेस्ट सेलिंग प्लेलिस्ट पर हीरो एचएफ डीलक्स रही, जिसे 76,138 ग्राहकों के द्वारा खरीदा गया है इसके साथ ही साथ पांचवें नंबर टीवीएस रेडर का नाम आता है जिसे 42,063 ग्राहकों के द्वारा खरीदा गया है ।
TOP-10 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नाम
वर्ष 2024 फरवरी महीने में जारी हुई भारत में टॉप 10 सेलिंग बाइक की लिस्ट में छठे स्थान पर टीवीएस अपाचे का नाम आता है, जिसे 34,593 लोगों के द्वारा खरीदा गया है, इसके साथ ही साथ 7वें नंबर पर हीरो पैशन का नाम आता है, जिसे 31302 ग्राहकों के द्वारा खरीदा गया है, वही 8वें नंबर पर बजाज प्लैटिना रही , जिसकी 21718 यूनिट की बिक्री हुई है वही 9वें नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही, जिसकी 28310 यूनिट की सेलिंग काउंट हुई है वही 10वें नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न का नाम आता है जिसकी 21,293 यूनिट सेलिंग को दर्ज किया गया है ।