Volkswagen ID.3 GTX : लोगों के दिलों को हार्ट अटैक देने के लिए नई कार आ गई है ,जी हां! आप सभी को बता दे की Volkswagen ने अपनी नई ID.3 GTX से पर्दा हटा दिया है ,वोक्सवैगन कि यह कार दो अलग-अलग आउटपुट के साथ मार्केट में उतारी जाएगी , उम्मीद जताई जा रही है कि इस कर को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा । वही आने वाले समय में कंपनी ID.4 को इंडियन मार्केट में लाने की भी तैयारी पर लगी हुई है ।
वोक्सवैगन ID.3 GTX तगड़े फीचर्स लेस :-
अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तगड़ी फीचर शामिल किए गए हैं , वही इस कर में आपको इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर 545Nm का टॉर्क भी आउटपुट देने में सक्षम है ,वोक्सवैगन के इस मॉडल में 79kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे 175kW के DC क्विक चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जाता है , वही यह कर 5.6 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है , इसके साथी गाड़ी फुल चार्जिंग पर 600 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है ।
ID.3 GTX देखने को मिलता है तगड़ा डिजाइन :-
वोक्सवैगन द्वारा रिवील की गई नई कार की बात करें तो इस कर का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी सभी कर से अलग रखा गया है ,इस गाड़ी के फ्रंट बंपर में डायमंड स्टाइल में ब्लैक एयर इंटेक देखने को मिलता है । वहीं इसका लुक पूरी तरह से प्रीमियम डिजाइन पर आधारित है ।
ID.7GTX Tourer को भी किया गया रिविल :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि इस कंपनी ने अपने दो कर मॉडलों को रिवील किया है वही आपको बता दें वोक्सवैगन ने ID.3 GTX के साथ में ID.7GTX Tourer को भी रिवील कर दिया है लोगों के बीच में हाहाकार मचा हुआ है वही मार्केट में उतरने के बाद यह कर लोगों के दिलों पर ताबड़तोड़ राज करने वाली है ।