अगर आप भी एक Android यूजर्स है तो हमारी आज की खबर आपके लिए है , जी हां ! आप सभी को बता दे की Android यूजर्स के लिए इमरजेंसी वार्निंग जारी की गई है, CERT-In इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए रेड वार्निंग है क्योंकि एंड्रॉयड फोन में हैकर्स के अटैक की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसका कारण यह है कि हाल ही में लॉन्च हुए एंड्राइड मोबाइल फोन में सिक्योरिटी पैच में कुछ कमी होने के कारण हैकर्स का अटैक का खतरा काफी हद तक बढ़ गया है जिसे देखते हुए CERT-In के द्वारा रेड वार्निंग जारी की गई है ।
CERT-In द्वारा जारी की गई रिपोर्ट
CERT-In ने जारी की गई रिपोर्ट में बताया कि Android यूजर्स को घबराने की बात नहीं है क्योंकि Google और मीडियाटेक और क्वालकॉम जैसे स्मार्टफोन कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चर्र्स ने हाल में ही इन सिक्योरिटी में मिलने वाली सभी खमियों को दूर कर दिया है , जिससे उम्मीद की जा रही है कि अब एंड्रॉयड यूजर पर हैकर्स का खतरा कुछ हद तक काम देखने को मिलेगा ।
Samsung मोबाइल फोन में मिली खामियां
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की सैमसंग मोबाइल में हैकर्स का अटैक का खतरा ज्यादा अधिक हो रहा है क्योंकि सैमसंग ने हर ही में 9 वर्नेबिलिटीज का पैच जारी किया था, और सरकारी एजेंसी CERT-In ने सैमसंग कंपनी को गुप्त तरीके से सिक्योरिटी ब्रेक करके हैकर्स के अटैक के खतरे के बारे में जानकारी दी थी , जिस कारण सैमसंग CERT-In ने एंड्रॉयड फोन के लिए रेड वार्निंग जारी की थी , बता दे कि हैकर्स का अधिक खतरा Android 12, Android 13, Android 14 पर चल रहे स्मार्टफोन पर अधिक है ।
हैकर्स से बचाव के लिए अपना यह तरीका
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को हैकर्स के अटैक से बचना चाहते हैं तो इन तरीकों को जल्द से जल्द अपने :-
- अपने स्मार्टफोन को जल्द से जल्द नए वर्जन पर अपडेट करें ।
- वही अपने फोन को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले settings पर जाना होगा ।
- और आपको software update का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका software अपडेट होना शुरू हो जाएगा और इसके बाद आपको इसे अपने फोन में install कर लेना है ।