Ford Ranger : फोर्ड मोटर्स कंपनी जल्द ही भारतीय ऑटो में एक बार फिर से एंट्री करने की तैयारी कर रही है । फोर्ड मोटर्स कंपनी ने JSW ग्रुप के साथ अपने चेन्नई स्थित प्लांट की बिक्री को रद्द कर दिया है, वहीं अब फोर्ड ने नए एंडेवर और मैक-ई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के साथ नए ट्रेडमार्क को दर्ज किया है, इसके साथ ही साथ फोर्ड मोटर की एक नई नई SUV का डिजाइन पटेंट इंटरनेट पर वायरल हुआ है, इसके साथ ही साथ फोर्ड मोटर की फोर्ड एंडेवर और नई रेंजर को भारत में एक फ्लैट ट्रक में देखा गया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोर्ड मोटर्स नई तगड़ी कार पेश करने में लगा हुआ है ।
Ford Ranger: तगड़े लुक से लैस :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की ऑनगोइंग जेनरेशन फोर्ड रेंजर को नवंबर 2021 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और अगर इसके डिजाइन की बात करें तो यह एक अपडेटेड फ्रंट ग्रील के साथ आता है और इसके साथ ही साथ इसमें आपको सी-शेप के एलईडी हेडलैंप , इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी टेल-लाइट और टेलगेट पर उभरी हुई रेंजर बैज़िंग देखने को मिलती है ।
दमदार पावरट्रेन :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की फोर्ड रेंजर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है , जिसमें आपको 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर वी6 डीजल और 2.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है , इसके साथ ही साथ इसमें लो- स्पेक वेरिएंट 5-स्पीड या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलता है, जबकि हाई ट्रिम 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है ।
इन कारों को देगी टक्कर :-
अगर बात करें तो फोर्ड रेंजर अपनी लुक और इंटीरियर और दमदार पावर ट्रेन के साथ कई कारों को टक्कर देती है जिनमें से टोयोटा हिलक्स, इसुजु डी-मैक्स, फॉक्सवैगन अमारोक और शेवरले कोलोराडो कार शामिल है ।
भारत में हुई स्पॉट :-
खबरों से पता चला है कि न्यू जेनरेशन की फोर्ड रेंजर पिकअप को चेन्नई के बाहरी इलाके में नई एंडेवर के साथ देखा गया था और इसमें नई रेंजर और एंडेवर में डिज़ाइन हाइलाइट्स और इंटीरिय ,लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस, सहित कई कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं ।
आने वाली है नई SUV :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि फोर्ड मोटर्स ने भारतीय बाजारों में वर्ष 2025 तक एंडेवर 3-रो एसयूवी को पेश करने की संभावना जताई है , इसके अलावा रेंजर पिकअप को भी मार्केट में उतर जा सकता है एंडेवर के कई एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं और मार्केट में आते ही यह हिलक्स और इसुजु की डी-मैक्स जैसे कार को टक्कर देगी ।