Royal Enfield Roadster 450 : भारतीय बाजारों में तेजी से बढ़ते प्रोडक्ट स्ट्रेटजी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी मार्केट प्रोडक्ट्स को लेकर थोड़ा अग्रेसिव हो रहा है, वही रॉयल एनफील्ड अब अपने दो नई मोटरसाइकिल की तेजी से टेस्टिंग पर लगी हुई है , जिनमें दो 650cc मोटरसाइकिलें और ब्रांड के लेटेस्ट 450cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई मोटरसाइकिल शामिल है।
वही हाल ही में एनफील्ड 450cc रोडस्टर को प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में देखा गया है वही उम्मीद की जा रही है कि रन इन फील्ड की नई बाइक एनफील्ड 450cc रोडस्टर को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा ।
तो चलिए मार्केट में जल्द ही दिखने वाली रॉयल एनफील्ड की ताबड़तोड़ बाइक एनफील्ड 450cc रोडस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संबंधित और भी कई चीजों पर एक नजर डालते हैं :-
लुक देख आ जाएगा दिल :-
नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर के लुक की बात करें तो अब रॉयल एनफील्ड के नाम से ही आपको पता चलता है कि लुक के मामले में तो इसकी टक्कर में कोई बाइक नहीं है वही रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक को एक ऐसा लुक दिया है जिसे देखकर हर एक व्यक्ति का दिल उसे पर आने वाला है, यह नई बाइक आपको नियो-रेट्रो स्टाइल के साथ देखने को मिलती है ।
तगड़ा स्पेसिफिकेशन :-
नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको ट्रेडिशनल राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल-लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक छोटे टेल सेक्शन देखने को मिलता है और 450cc रोडस्टर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट के के साथ आती है ।
दमदार पावर ट्रेन :-
अगर हम नहीं रॉयल एनफील्ड 450 cc रोडस्टर के पावर ट्रेन की बात करें तो यह आपको 40bhp की पावर और 40Nm टॉक जनरेट करने में सक्षम है, रॉयल एनफील्ड नए रोडस्टर के साथ कई तरह की एक्सेसरीज भी पेश करेगी जैसे टॉप बॉक्स, बार-एंड मिरर देखने को मिल सकता है ।यह बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ देखने को मिलेगी।
कीमत और राइवल:-
रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर की कीमत की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि यह बाइक आपको 2.33 लाख रुपए तक देखने को मिल सकती है वही बात करें तो मार्केट में आने के बाद यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 को सीधा टक्कर देने वाली है ।