Mahindra Marazzo : Automobile के क्षेत्र में मजबूत कारों के लिए जानी जाने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra अक्सर ही अपने कस्टमर के लिए ऐसी तगड़ी गाड़ियों को लॉन्च करती है जो कस्टमर की फेवरेट होने के साथ ही साथ updated version की होती है।
अगर आप भी इस कांबिनेशन में एक तगड़ी और दमदार SUV फीचर से लोडेड कार की तलाश कर रहे हैं तो New Mahindra Marazzo आपकी इच्छाओं के सभी विकल्प को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है तो चलिए आगे आपको Mahindra की तगड़ी Mahindra Marazzo की तगड़ी फीचर्स और लुक के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं :-
Mahindra Marazzo तगड़े फीचर्स से लोडेड
Mahindra Marazzo के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तगड़े नए फीचर्स शामिल किए गए हैं , महिंद्रा मराजो में आपको AirBags, ईबीडी, Anti-Lock Breaking System, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक आदि कई प्रकार की Safety Features देखने को मिलते हैं , इसके साथ ही साथ 10.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, माउंटेड कंट्रोल, फॉलो होम हेडलैंप ,कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग और USB Charging Port जैसे कई Features दिए गए हैं ।
Mahindra Marazzo का दमदार इंजन
Mahindra की नई कर Mahindra Marazzo के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है , साथ ही साथ यह कार पक्की और कच्ची दोनों प्रकार की सड़कों पर चलने में पूरी तरह से सक्षम है , साथ ही साथ आपको बता दे की 1.5L Diesel Engine दिया है, जिसका Power OutPut 122 PS है और 300 Nm का Torque Generate करने की क्षमता रखता है ।
Mahindra Marazzo माइलेज
Mahindra Marazzo के माइलेज की बात करें तो तगड़ी इंजन के कारण इसमें आपको 17 किलोमीटर से 20 KM/L तक का माइलेज देखने को मिलेगा, जो कि इस SUV को काफी तगड़ा बनाता है ।
Mahindra Marazzo कीमत
अगर महिंद्रा मर्जो की कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 13 लाख 41 हजार रखी गई है वही लोगों को आकर्षित करने में इस कार्य का कोई टक्कर नहीं है परंतु इसके साथ ही साथ यह कर कई कर कंपनियों के लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है वही Toyota की Innova Cresta और Maruti Suzuki Ertiga पूरी तरह से टक्कर देगी ।