Nexon और Maruti Brezza की होगी छुट्टी ! Skoda India ला रहा है किफायती Subcompact SUV

pukhtakhabar.in
2 Min Read
Nexon और Maruti Brezza की होगी छुट्टी ! Skoda India ला रहा है किफायती Subcompact SUV

Skoda Auto India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी अगली पेशकश का बड़ा ऐलान कर दिया है और पेश किया जाने वाला अगला मॉडल एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगा, Skoda कंपनी का नया मॉडल इंडिया में ही तैयार किया जाएगा, और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 1 साल में यह मार्केट में अपनी धुआंधार एंट्री मारेगा । 

 

Subcompact SUV जल्द होगी लॉन्च : –

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की Skoda कंपनी की नई मॉडल Subcompact SUV कुशाक और स्लाविया के नीचे प्लेस की जाएगी, जो Skoda ब्रांड की नई मॉडर्न और मेड इन इंडिया कार होगी । इसके साथ ही साथ आपको बता दे की कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसके साथ ही साथ कंपनी इस नई कार को स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के आधार पर तैयार कर रहा है और आशा जताई जा रही है कि आने वाले साल के पहले 6 महीने में लॉन्च की जाएगी । 

Skoda कंपनी का फ्यूचर प्लान :- 

Skoda कंपनी की ओर से बताया गया है कि Subcompact SUV की उत्पादन क्षमता को 30% तक बढ़ाया जाएगा , और इस नई कर का निर्माण और डिजाइन भारत में ही होगा, इसके साथ ही साथ कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लान को बताते हुए कहा कि उन्होंने Subcompact SUV के 1 लाख यूनिट बेचने की उम्मीद रखी है , के अलावा यह भी बताया कि फॉक्सवैगन का नया रूप कंफर्ट एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि लॉन्च पर कोई आधिकारिक सूचना और डेट संबंधित जानकारी नहीं दी गई है ।   

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.