LIC Amritbaal Plan: पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने नई पॉलिसी को लांच किया है इस पॉलिसी का नाम “LIC Amritbaal” है , दरअसल एलआईसी की ओर से इस पॉलिसी को बच्चों की हायर एजुकेशन को देखते हुए लॉन्च किया गया है । कंपनी ने बताया कि LIC Amritbaal योजना को बच्चों के हायर एजुकेशन में पढ़ने वाली जरूरत को देखते हुए तैयार किया गया है , वहीं अगर आप इस चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आप 17 फरवरी से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं ।
बच्चों की एजुकेशन को देखते हुए पॉलिसी
LIC के अनुसार अमृतबल पॉलिसी को बच्चों के एजुकेशन में आने वाली जरूरत को देखते हुए तैयार किया गया है , वहीं अगर इस पॉलिसी में न्यूनतम आयु बच्चों के जन्म के 30 दिन बाद और अधिकतम आयु 13 वर्ष निर्धारित की गई है , वही इस पॉलिसी का मेच्योरिटी पीरियड 18 साल से लेकर 25 साल तक का है , वही पॉलिसी के लिए शॉर्ट टर्म 5, 6, 7 साल के लिए प्रीमियम पेमेंट टर्म उपलब्ध है, और मैक्सिमम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल तक उपलब्ध है ।
मिलेगा गारंटीड रिटर्न
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की एलआईसी का अमृतबल प्लान ₹1000 पर ₹80 के हिसाब से गारंटीड रिटर्न देता है , इसके साथ ही साथ अगर आप ज्यादा राशि जमा करते हैं तो मल्टीप्ल में यह बढ़ जाता है , अगर आसान भाषा में आपको बताएं तो अगर आप अपने बच्चों के नाम से ₹100000 की राशि को जमा करवाते हैं तो इसमें पॉलिसी के तहत ₹8000 का गारंटीड रिटर्न जोड़ा जाएगा, और इस कैलेंडर रिटर्न को साल के आखिर में जोड़ा जाएगा और यह रिटर्न मेच्योर मैच्योरिटी तक चलता रहेगा ।
न्यूनतम सम एंश्योर्ड विकल्प शामिल
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि आपको इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एंश्योर्ड 2 लाख का देखने को मिलता है, साथ ही साथ एलआईसी की ओर से जानकारी दी गई है कि पॉलिसीहोल्डर के पास सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट के तहत उपलब्ध दो विकल्पों के अनुसार डेथ पर समएंश्योर्ड चुनने का विकल्प भी इसमें मिलता है ।