Sariya Price Down : घर बनाने का सही मौका, महीने भर में सरिया की कीमतों में भारी गिरावट, यहां जानिए आज के रेट..

pukhtakhabar.in
3 Min Read
Sariya Price Down : घर बनाने का सही मौका, महीने भर में सरिया की कीमतों में भारी गिरावट, यहां जानिए आज के रेट

Sariya Price Down :  आजकल सब लोग अपना घर बनाने का सपना देखते हैं , और अपना घर बनाने के लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं परंतु वर्तमान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए अपना आशियाना खड़ा करना लोगों के लिए काफी भारी पड़ता है । यही कारण है कि लोग अक्सर अपना घर बनाने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल्स के दामों के गिरने का इंतजार करते हैं ताकि उनका खर्च कुछ हद तक काम हो जाए। 

अगर आप भी अपना घर बनाने के लिए बिल्डिंग मैटेरियल्स के दामों के गिरने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए सही समय आ गया है क्योंकि जनवरी के मुकाबले बिल्डिंग मैटेरियल्स Sariya के दामों में भारी गिरावट  देखी गई है ।  

 

House Construction Meterial: Sariya Price Fall   

नए साल की शुरुआत से ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सरिया के दामों में कमी आनी शुरू हो गई है , जनवरी के महीने के मुकाबले फरवरी में सरिया की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है , घर निर्माण करने वालों के लिए फरवरी का महीना बिल्डिंग मैटेरियल्स खरीदने के लिए काफी सही साबित होने वाला है क्योंकि सरिया की कीमतों में गिरावट से लोगों का पॉकेट खर्च कम हो जाएगा । वही आप सभी को बता दे कि दिल्ली मुंबई और कानपुर जैसे शहरों में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है । 

 

TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)

शहर (राज्य) 09 जनवरी 2024 10 फरवरी 2024
कानपुर 47,800 रुपये/टन 45,300 रुपये/टन
गाजियाबाद 46,800 रुपये/टन 45,300 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,200 रुपये/टन 42,500 रुपये/टन
रायगढ़ 42,700 रुपये/टन 42,200 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 46,800 रुपये/टन 45,300 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,800 रुपये/टन 47,400 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,600 रुपये/टन 42,700 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,300 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
मुंबई 48,600 रुपये/टन 48,100 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 46,200 रुपये/टन 45,400 रुपये/टन
दिल्ली 47,000 रुपये/टन 46,300 रुपये/टन
गोवा 48,600 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 48,800 रुपये/टन 48,300 रुपये/टन
चेन्नई 48,000 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन

जानिए अपने शहर का Sariya Rate   

अगर आप अपने शहर का सरिया प्राइस जानना चाहते हैं तो आपको बता दे की आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं , वेबसाइट में प्राइस के बारे में जानकारी लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यहां पर प्रति टन सरिया की कीमत बताई जाती है ‌, और इस पर सरकार की ओर से निर्धारित किया गया 18% जीएसटी अलग से लगाया जाता है ।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.