LIC ने लांच किया जबरदस्त प्लान, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी और टॉप-अप एन्यूटी फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल्स  

pukhtakhabar.in
4 Min Read
LIC ने लांच किया जबरदस्त प्लान, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी और टॉप-अप एन्यूटी फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल्स  

LIC Jeevan Dhara 2 :  सरकारी बीमा कंपनी LIC की ओर से नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया गया है , जी हां! आप सभी को बता दे की एलआईसी की ओर से लांच किया गया में इंश्योरेंस प्लान जिसका नाम जीवन धारा -2 रखा गया है यह एक गारंटीड इनकम वाला एन्यूटी प्लान है । 

अगर आप भी एलआईसी के इस नऐ जीवन धारा -2 प्लान को खरीदना चाहते हैं तो एलआईसी की नई इंश्योरेंस के बारे में नीचे हमने सभी जानकारियां दी है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।  

 

सोमवार से ऑनलाइन /ऑफलाइन खरीदने के लिए होगा उपलब्ध 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की एलआईसी की ओर से इस नए इंश्योरेंस प्लान की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है , कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जीवन धारा-2 इंश्योरेंस प्लान एक नॉन लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग इंश्योरेंस प्लान है । साथ ही साथ कंपनी की ओर से कहा गया कि सोमवार से यह नया इंश्योरेंस प्लान लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा और लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस नए इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं । 

 

मिलती है एन्यूटी गारंटी 

अगर आप भी एलआईसी के जीवन धारा -2 इंश्योरेंस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसके लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष सुनिश्चित की गई है वही अधिकतम उम्र की सीमा एन्यूटी ऑप्शन के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। वही बता दे कि इस इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए अधिकतम उम्र 80 साल 70 साल और 65 साल रखी गई है , वही इस इंश्योरेंस प्लान की खासियत यह है कि इसमें आपको एन्यूटी की गारंटी देखने को मिलती है , वहीं इसमें 11 एन्यूटी विकल्प देखने को मिलते हैं , इसके साथ ही साथ ज्यादा उम्र के साथ एन्यूटी दर का भी अधिक प्रावधान मिलता है ।  

 

 इंश्योरेंस प्लान में टॉप-अप एन्यूटी फीचर्स शामिल 

LIC के जीवन धारा – 2 इंश्योरेंस प्लान में आपको डिफरमेंट पीरियड के इंश्योरेंस कवर भी देखने को मिलता है , और इस समय आपको टॉप-अप एन्यूटी फीचर देखने को मिलता है जिससे आप अपनी एन्यूटी दर को बढ़ा सकते हैं । जब पॉलिसी लागू हो तब पॉलिसी होल्डर डिफरमेंट पीरियड के दौरान सिंगल प्रीमियम के रूप में अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके टॉप-अप एन्यूटी फीचर्स का इस्तेमाल करके अपनी एन्यूटी दर को बढ़ा सकते हैं । 

 

एन्यूटी के तीन प्रमुख विकल्प शामिल 

वैसे तो जीवन धारा 2 इंश्योरेंस प्लान में आपको एन्यूटी के 11 विकल्प देखने को मिलते हैं परंतु एन्यूटी के तीन प्रमुख विकल्प शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार है :- 

  1. पहला विकल्प रेगुलर प्रीमियम का देखने को मिलता है जिसमें डिफरमेंट पीरियड 5 साल से 15 साल का होता है । 
  2. दूसरे विकल्प में आपको सिंगल प्रीमियम देखने को मिलता है जिसमें डिफरमेंट पीरियड 1 साल से 15 साल का होता है । 
  3.  तीसरे विकल्प में आपको जॉइंट लाइफ एन्यूटी व सिंगल लाइफ एन्यूटी फीचर्स देखने को मिलता है ।  
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.