मात्र 35 हजार रूपये में मिलेगी Honda की ये Electric साइकिल, 150 किलोमीटर की रेंज, 2 घंटे में फुल चार्ज..

pukhtakhabar.in
4 Min Read
मात्र 35 हजार रूपये में मिलेगी Honda की ये Electric साइकिल, 150 किलोमीटर की रेंज के साथ 2 घंटे में फुल चार्ज

Honda E-Mtb Electric Cycle :  हमारे देश की सरकार लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट में उतरने पर सपोर्ट कर रही है वही सरकार के दबाव के चलते और लोगों के द्वारा भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लोगों के द्वारा भी अधिक पसंद किए जाने पर सभी वाहन निर्माता कंपनी अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने में लगे हुए हैं वहीं इस बीच होंडा कंपनी ने भी अपना हाथ आजमाया है और वर्ष 2025 में होंडा e-mtb इलेक्ट्रिक साइकिल लोगों के बीच लाने की पूरी तैयारी कर रहा है , तो चलिए हम अब आपको होंडा के  e-mtb इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में आपको और अधिक जानकारी देते हैं । 

 

Honda E-Mtb Electric Cycle Headlines :-

विशेषता विवरण
बैटरी रेंज 150 KM
टॉप स्पीड 32 KM Per Hour
मोटर Heavy Duty BLDC इलेक्ट्रिक मोटर
बैटरी पैक लिथियम आयन बैटरी पैक
राइडिंग फीचर्स डिजाइन और शैली में आधुनिकता, दीर्घकालिक चार्ज, उच्च गुणवत्ता और टेक्नोलॉजी
कीमत (एक्सशोरूम) 35,000 रुपये
लॉन्च तिथि 2025 तक (कीमत और उपलब्धता की उम्मीद)

Honda E-mtb Electric Cycle में मिलेगी ये विशेषता  :-

अगर हम होंडा के द्वारा जल्द लॉन्च की जाने वाली होंडा e-mtb इलेक्ट्रिक साइकिल की बात करें तो इसमें आपको कई सारी विशेषताएं देखने को मिलेगी , वही इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सभी विशेषताओं के बारे में हम आपको नीचे और अधिक जानकारी दे रहे हैं इसलिए हमारे साथ अंत तक बन रहे ।

 

  1. Top Speed And  Range : –

अगर हम होंडा के e-mtb electric cycle  के स्पीड और रेंज की बात करें तो इसमें आपको आयन बैटरी पैक और इसके साथ ही साथ Heavy Duty BLDC देखने को मिलता है वहीं इसमें आपको 32 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलती है जो 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

 

  1. Design : –

Honda e-mtb electric cycle के डिजाइन की बात करें तो इसे पूरी तरह से आधुनिक डिजाइन के आधार पर बनाया गया है , ताकि यह मार्केट में युवा पीढ़ी के लिए एक स्टाइलिश साइकिल का विकल्प बन सके । 

 

  1. Battery Life : –

Honda e-mtb electric cycle में  होंडा कंपनी ने आधुनिक डिजाइन के साथ-साथ नए फीचर्स को तो लोड किया ही है इसके साथ ही साथ इसमें आपको पावरफुल बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा, जो की मात्रा 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी । जिससे लंबी राईडिंग की सुविधा भी मिलेगी । 

Honda E-Mtb Electric Cycle कीमत होगी इतनी  :- 

आप सभी के मन में यह प्रश्न तो अवश्य उठ रहा होगा कि आखिर Honda e-mtb electric cycle की कीमत कितनी होगी , तो चलिए आपको इसका जवाब भी देते हैं , आप सभी को सुनकर हैरानी होगी परंतु आप सभी को बता दे की Honda e-mtb electric cycle की कीमत मात्र 35000 रुपए है  । 

 

Honda E-Mtb Electric Cycle : लॉन्चिंग डेट :- 

होंडा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा सकता है कि Honda e-mtb electric cycle  को वर्ष 2025 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है ‌ ।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.