RBI : बैंक में खाता रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है , अगर आपका भी किसी भी बैंक में खाता है तो आपको हमारी आज की खबर पर खास रूप से ध्यान रखना चाहिए । जी हां! आप सभी को बता दे कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के द्वारा किसी भी बैंक में निष्क्रिय पड़े खातों (inoperative accounts) पर मिनिमम बैलेंस (Minimum balance) न रखने पर कोई भी अधिक चार्ज नहीं लगेंगे ।
RBI की ओर से बड़ी जानकारी :-
बैंक खाता धारकों के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बड़ी जानकारी पेश की है रिजर्व बैंक आफ इंडिया का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति का किसी भी बैंक में कोई खाता है, और उसे खाते से अगर 2 साल तक कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है तो वह खाता निष्क्रिय कहलाता है अगर ऐसा कोई अकाउंट में किसी प्रकार का बैलेंस नहीं है तो बैंक इन खातों से किसी प्रकार का अधिक चार्ज नहीं ले सकता है ।
स्कॉलरशिप खातों पर भी नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज :-
इसके साथ ही साथ रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने यह भी बताया कि कोई भी बैंक स्कॉलरशिप अकाउंट और अन्य बेनिफिट पाने के लिए खोले गए अकाउंट पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लग सकता है , फिर चाहे इस इस प्रकार के अकाउंट में 2 साल से अधिक किसी प्रकार का लेन-देन नहीं किया गया हो ।
ग्राहकों को SMS और Mail जारी देनी होगी सूचना :-
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी बैंक को या नोटिस जारी की गई है सभी निष्क्रिय पड़े खातों को उनके अकाउंट होल्डर को इसकी जानकारी SMS और Mail के जरिए जल्द से जल्द देनी होगी अगर कोई अकाउंट होल्डर नहीं मिलता है तो उसके अकाउंट की नॉमिनी से संपर्क करके निष्क्रिय पड़े अकाउंट की जानकारी देनी होगी ।