Ram Mandir : भारत वासियों को काफी लंबे समय से भारत में भव्य राम मंदिर का इंतजार था परंतु अब वह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हमारे राम जी की भूमि अयोध्या भूमि पर राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस मंदिर का आरंभ 22 जनवरी को हो जाएगा और काफी भव्य तरीके से भारत की सभी जनता राम मंदिर के आरंभ का इंतजार कर रही है ।
वही जैसे-जैसे राम मंदिर के आरंभ का यानी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम नजदीक आ रहा है, वैसे ही सभी लोगों के मन में हमारे भगवान पुरुषोत्तम श्री राम जी के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है , ऐसे में लोगों के द्वारा दिखने वाले उत्साह की कई खबरें सामने आ रही है ।
रामलाल के दर्शन के लिए निकली मुस्लिम युवती :-
एक मुस्लिम महिला का उत्साह दिखाने वाली खबर सामने आ रही है जो कि मुंबई की रहने वाली एक मुस्लिम युवती है जिसका नाम शबनम शेख है जो एक ग्रुप के साथ निकली है और पीछे बजरंगबली का ध्वज है और मुंह पर राम नाम का जाप करते हुए मुंबई से अयोध्या पदयात्रा करते हुए रामलाल के दर्शन पर निकली हैं ।
लोग हो रहे हैं आश्चर्यचकित :-
मुस्लिम महिला वैसे तो पहनावे में पूरी तरह से नकाब से ढकी हुई है परंतु इन्होंने अपने पीछे बजरंगबली का ध्वज लिया है और मुंह पर राम नाम का जाप करते हुए मुंबई से अयोध्या पदयात्रा करते रामलाल का दर्शन पर निकली है , रोड पर महिला के पहनावे और बजरंगबली के ध्वज को और राम नाम के जाप को करते हुए इस मुस्लिम महिला युवक्ति को देखकर सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं । वही इस मुस्लिम महिला शबनम की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने उन्हें दो महिला पुलिसकर्मियों की सिक्योरिटी भी दी है ।
ये भी पढ़े :- अयोध्या धाम स्टेशन हुआ आधुनिक फैसिलिटी से लैश, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 30 दिसंबर को उद्घाटन
शबनम ने बतायी पूरी बात :-
भले ही लोग मुस्लिम महिल शबनम को बजरंगबली का ध्वज लिए और रामलाल को देखने की प्रतिष्ठा को देखते हुए काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं लेकिन फिर भी मुस्लिम महिला पदयात्रा पर आगे बढ़ते हुए रामलाल को देखने की इच्छा से आगे बढ़ती जा रही है वहीं मुस्लिम महिला शबनम का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि में घर से कैंपिंग के लिए निकलूंगी परंतु सोचा था कि पैदल यात्रा करते हुए मंदिर जाएंगे परंतु कभी यह नहीं सोचा था कि हमें इतनी अधिक सिक्योरिटी मिल जाएगी, इतने सारे लोग हमारे साथ जुड़ेंगे और हमें अप्रिशिएट करेंगे ।
इसके साथ ही साथ शबनम कहती है कि उन्होंने कई लड़कों को अयोध्या पैदल यात्रा करते हुए रामलाल तक पहुंचाते हुए कई वीडियो को दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी किसी भी लकड़ी की वीडियो नहीं देखी जो पैदल राम मंदिर तक जा रही हो इसलिए मैंने सोचा क्यों ना में ही निकल जाऊं परंतु फिर मेरे मन में ख्याल आया कि में तो मुस्लिम हूं ऐसा कैसे कर सकती हूं फिर मन में विचार आया कि में एक भारतीय नारी हूं और भारत की नारी सब पर भारी इसलिए प्रभु श्री नाम का नाम लेकर मुंबई से अयोध्या पदयात्रा करते हुए रामलाल के दर्शन पर निकल गई ।