अब पेट्रोल पंप पर कटेगा 10 हजार का चालान, बनवा लें ये सर्टिफिकेट

पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा, यानी अगर किसी ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनाया है तो उसका 10 हजार रुपये का चालान काट लिया जाएगा. 

 पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना जरूरी है और बिना इसके गाड़ी चलाने पर 10 हजार  का चालान किया जाता है.

10 हजार का चालान

इसके बावजूद कई लोग इस जरूरी सर्टिफिकेट को नहीं बनवाते हैं. ऐसे लोगों की अब अलग से पहचान भी की जा रही है और गाड़ी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है.

एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप पर ही उनका चालान हो जाएगा. क्योंकि हर किसी को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना ही होता है

कैसे कटेगा चालान?

पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे गाड़ी का नंबर ट्रेस होगा. अगर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिन्यू नहीं हुआ है 

कैमरे से चालान आपके फोन पर आ जाएगा. हालांकि इसमें कुछ घंटों की मोहलत भी आपको दी जाएगी, मैसेज में बताया जाएगा कि आज शाम या कल तक आप अपना... 

 पीयूसी सर्टिफिकेट बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट लिया जाएगा. इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाया तो अगला मैसेज 10 हजार रुपये के चालान का होगा.

Hyundai Creta EV: की नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने देख कर आप चौंक जाओगे