Force Gurkha  धमाकेदार इंजन के साथ हुआ लॉन्च THAR को देखा टक्कर

फोर्स मोटर्स कंपनी  Force Gurkha को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है दमदार इंजन से लैस हैं

बुकिंग 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है एसयूवी की टेस्ट ड्राइव इसी सप्ताह और डिलीवरी महीने के मध्य से शुरू करने की योजना है इसमे कई बड़े बदलाव किए हैं

इस साल अगस्त महीने में थार 5-डोर को लॉन्च करने की योजना है. THAR पेट्रोल इंजन में टू-व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है.

THAR को टक्कर

जबकि Gurkha केवल डीजल मैनुअऔर बतौर स्टैंडर्ड फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में आता है

Force GURKHA को तीन दरवाजों और पांच दरवाजों दोनों वेरिएंट्स में पेश किया गया है. नई Force Gurkha को कंपनी ने कई अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है

लुक और डिज़ाइन

ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. 5 Door वेरिएंट लुक और डिज़ाइन के मामले में 3 Door वेरिएंट जैसा ही है इसके केबिन में ज्यादा स्पेस के साथ ही बेहतर सीटिंग कैपिसिटी मिलती है

 सिंगल स्लैट ग्रिल, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, सर्कूलर LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फॉग लाइट, रूफ चंकी व्हील आर्क इत्यादि दिया गया है

तो इसकी लंबाई 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,080 मिमी है. वहीं इसके 2,400 मिमी का व्हीलबेस और 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है

 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस कार कनेक्टिविटी सिस्टम कंपनी ने इसमें मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया 

पावर और परफॉर्मेंस 

2.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर डीजल इंजन  जो 138 bhp की दमदार पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट इस इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.बतौर स्टैंडर्ड फोर-व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम दिया गया है

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एंड टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, सभी दरवाजों में पावर विंडो डुअल एयरबैग

फीचर्स 

इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है 

Hyundai Creta EV: की नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने देख कर आप चौंक जाओगे