टोयोटा इनोवा का ये वेरिएंट इसके GX और VX वेरिएंट इनोवा के GX वेरिएंट से तुलना की जाए
GX+ में 14 नए फीचर्स को जोड़ा गया है ये फीचर लोडेड कार 7-सीटर और 8 सीटर कन्फ्यूगिरेशन में भारतीय बाजार में आई है GX वेरिएंट की तुलना में ये कार करीब 1.40 लाख रुपये महंगी है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा GX+ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया हैं इस कार में प्रीमियम फैबरिक सीट का प्रयोग किया गया है
क्रोम सराउंड ब्लैक ग्रिल लगी है. पायर्सिंग एलईडी हेडलैम्प्स का इस्तेमाल इस कार में किया गया है. वेलकम लैम्प के साथ ये कार स्टाइलिश लुक रखती है
20.32 सेंटीमीटर का डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है
इसके लिए इनोवा क्रिस्टा में वॉल्क टू कार, जियो फेन्सिंग और रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग का फीचर भी दिया गया है
इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल,
इनोवा क्रिस्टा के G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग का फीचर दिया गया है. वहीं इसके VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग का दिया है.नए वेरिएंट में एयरबैग्स दिए गए हैं
इनोवा क्रिस्टा 2.4-लीटर डीजल इंजन के पावरट्रेन के साथ आती है. इनोवा के इस इंजन से 150 HP की पावर मिलती है
343 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इनोवा क्रिस्टा के इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स जोड़ा गया है
इनोवा क्रिस्टा GX+ के 7-सीटर मॉडल की कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है GX+ के 8-सीटर
रिएंट की कीमत 21.44 लाख रुपये रखी गई है. GX वेरिएंट में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये कम थी