डीपफेक और शैलोफेक को पहचानने में मदद करेगा इमेज के नोट्स ऑटोमेटिक तरीके से पोस्ट्स पर दिखाई देंगे
एलन मस्क ने डीपफेक को लेकर विचर किया हैं की एक्स पर एक नया फीचर लाया हैं
जो कि डीपफेक के साथ-साथ शैलोफेक पर भी शिकंजा कसेगा Improved Image Matching ...
नाम का एक नया अपडेट एक्स पर आ रहा है जिससे किसी भी फर्जी इमेज की पहचान करना आसान हो जाएगा
नये फीचर में इमेज के नोट्स ऑटोमेटिक तरीके से पोस्ट्स पर दिखाई देंगे.
आप आसानी से सीधे नोट डिटेल्स में देख पाएंगे कि इमेज नोट कितने पोस्ट से मिलते हैं
एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह आम बात है कि ये नोट्स दर्जनों, सैकड़ों और कभी हजारों पोस्ट से मैच हो पाएं
कम्युनिटी नोट्स में Improved Image Matching अब 30 फीसदी से ज्यादा पोस्ट पर नोट्स दिखाएगा जो कि समान या मिलती जुलती इमेज होंगी
यह अपडेट रोलआउट कर दिया गया है और सब मॉनिटर किया जा रहा है. इससे फर्जी इमेज को आसानी से पहचाना जाएगा
शैलोफेक्स AI की मदद के बिना तैयार की गई फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप हैं जो कि व्यापक रूप से उपलब्ध एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करते हैं
डीपफेक की मदद से सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं. इनसे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं
कोई शख्स दोषी पाया तो उसको कड़ी कार्रवाई की जाएगी और तीन साल तक की जेल भी हो सकती है